यह कैसी सुरक्षा: 22 साल बाद फिर संसद में मची अफरा-तफरी, हंगामा करने वालों सांसदों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

94
What kind of security is this: After 22 years, there was chaos in the Parliament again, the MPs who were creating ruckus were caught and handed over to the police.
युवक मैसूर के सांसद प्रताप सिम्हा के जरिए पास बनाकर युवक संसद भवन तक पहुंचा थ।

न​ई​दिल्ली। 22 साल के बाद एक ​बार फिर संसद के बाहर और भीतर हंगामा मच गया। वह भी संसद हमले की बरसी पर दो युवक जूत में छिपाकर लाए स्मोक बम के साथ दर्शक दीर्घा से सीधे सांसदों की सीट के पीछे कूद पड़ा इससे सांसदों में अफरा- तफरी मच गई। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया। सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सांसदों ने इस घटना को डरावना बताया।

2001 को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था संसद

बता दें कि आज ही के दिन 22 साल पहले यानि 2001 को संसद पर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादियों ने संसद भवन पर हमला किया था। इस हमले में नौ लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में दिल्ली पुलिस के छह जवान, संसद सुरक्षा सेवा के दो जवान और एक माली शामिल थे। वहीं, हमले को अंजाम देने आए आतंकियों को ढेर कर दिया गया था।

घटना का वीडियो आया सामने

युवक मैसूर के सांसद प्रताप सिम्हा के जरिए पास बनाकर युवक संसद भवन तक पहुंचा थ। आरोपी युवक का नाम सागर है। जबकि एक महिला और एक युवक ने संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया। युवक का नाम अमोल शिंदे है जो महाराष्ट्र के रहने वाला है। युवती की पहचान नीलम के रूप में की गई है जो हरियाणा की रहने वाली है। दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल पार्लियामेंट के अंदर हंगामा करने वालों से पूछताछ कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सागर शर्मा स्मोक स्टिक लेकर विजिटर्स गैलरी से नीचे कूदा। बैंचों पर छलांग लगाते हुए आगे की तरफ बढ़ने लगा। सांसदों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

सागर के साथ मनोरंजन भी था भी विजिटर्स गैलरी से नीचे कूदा था। अमोल शिंदे महाराष्ट्र के रहने वाला। जब अंदर हंगामा चल रहा था, तब इन्होंने बाहर स्मोक बम फोड़ा और नारे लगाए। इन लोगों चौथे साथी का नाम नीलम कौर है जो हरियाणा के हिसार की रहने वाली। संसद भवन का बाहर हंगामा किया। मणिपुर में हिंसा रोको, महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोको, जय भीम, भारत माता की जय जैसे नारे लगाए।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here