हमीरपुर में सनसनीखेज वारदात: पत्नी और ससुर को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को उड़ाया

170
Sensational incident in Hamirpur: After shooting wife and father-in-law, young man blows himself up
रात ढाई बजे के करीब ओमप्रकाश दीवार फांदकर आया और घर में घुस गया।

हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले में रविवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई, यहां एक युवक ने पत्नी और ससुर को गोली मारने के बाद खुद को गोली से उड़ा दिया। यह मामला कस्बे लीलावती क्षेत्र के एक निर्माणाधी मकान का है। पहाड़ी भिटारी निवासी ओमप्रकाश पिछले छह माह से परिवार के साथ यहां रहता था। बड़ी बेटी ने बताया कि ओमप्रकाश लगातार मां अनुसूइया से मारपीट करता था, इससे परेशान होकर अनुसूइया ने आठ अक्टूबर को प​ति और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, इससे आक्रोशित होकर अपने गांव चले गए ​थे। शनिवार रात को अपने पिता सरीला और अन्य परिवार के साथ खाना खाकर मकान में सो रही थी। इसी बीच रात ढाई बजे के करीब ओमप्रकाश दीवार फांदकर आया और घर में घुस गया।

बेटी ने बुलाई पुलिस

बेटी ने बताया कि पिता ओमप्रकाश ने मां और पिता को गोली मारने के बाद मां को आग के हवाले कर दिया और पिता को पत्थर से कूचने लगे। वह मां और नाना को बचाने दौड़ी,लेकिन सफल नहीं हो पाई, इसके बाद उसने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी।इसके बाद आरोपी ने खुद को गोली से उड़ा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल नंदकिशोर को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here