कार्स 24 ने लॉन्च की कार स्क्रैपिंग इनीशिएटिव

172
Cars24 launches car scrapping initiative
डिपोज़िट सर्टिफिकेट को मोनेटाइज़ भी करना चाहते हैं।

बिजनेस डेस्क।ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में स्थायित्व को बढ़ावा देते हुए भारत की प्रमुख ऑटोटेक कंपनी कार्स 24 ने अपनी नई व्हीकल स्क्रैपिंग इनीशिएटिव का लॉन्च किया। इस घोषणा के साथ कार्स 24 ऐसा करने वाली उद्योग जगत की पहली लार्ज स्केल प्लेयर्स में से एक बन गई है। कंपनी की यह पहल भारत में कार स्क्रैपिंग के तरीके को पूरी तरह से बदल देगी और उन लोगों को वन-स्टॉप समाधान उपलब्ध कराएगी जो पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अपनी कार को स्क्रैप करना चाहते हैं, साथ ही अपने डिपोज़िट सर्टिफिकेट को मोनेटाइज़ भी करना चाहते हैं।

भारत सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप, कार्स 24 कार मालिकों को वाहनों की स्क्रैपिंग के बारे में हर ज़रूरी जानकारी देना चाहती है ताकि उनके लिए कार स्क्रैप करने की प्रक्रिया बेहद आसान हो जाए। कार्स 24के साथ यह प्रक्रिया मिनटों में पूरी हो जाती है, इस तरह उपभोक्ताओं के लिए कार स्क्रैप करना बेहद आसान हो जाता है और साथ ही उन्हें ढेरों फायदे भी मिलते हैं। कंपनी ने रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग युनिट्स के साथ साझेदारी भी की है, ताकि पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार को डिस्पोज़ किया जा सके।

नई गाड़ी खरीदने

कार्स 24 के साथ उपभोक्ता अपनी कार के स्क्रैप मूल्य के आधार पर रु 30,000 से लेकर रु 1 लाख तक सर्वश्रेष्ठ कीमत पा सकते हैं। इस तरह कार्स 24 उपभोक्ताओं के लिए कार स्क्रैपिंग के अनुभव को और भी बेहतर बनाती है। इसके अलावा अगर कार मालिक नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहा है, तो उन्हें कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं देना होगा, वे डिपोज़िट सर्टिफिकेट का उपयोग कर रोड़ टैक्स पर 25 फीसदी तक की बचत कर सकते हैं, जो नई कार की खरीद पर रु 50,000 या इससे अधिक होती है। इस तरह कार्स 24 की यह इनीशिएटिव नई कार की खरीद पर रु 2 लाख तक की बचत के फायदे देगी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here