मेरठ। यूपी मेरठ जिले में गुरुवार रात एक हिस्ट्रीशीटर को अज्ञात लोगों ने ईंट से पीट- पीटकर मौत के घाट उतार दिया। उसका शव लोगों को उसके घर से कुछ दूरी पर मिला। शव देख हड़कंप मच गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हिस्ट्रीशीटर पर कई मुकदमे दर्ज थे, वह शराब पीने का आदि था, उसने अपनी जमीन भी बेचकर रुपये अय्याशी में उड़ा दिए थे।
पुलिस ने बताया कि कंकरखेड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर सरधना रोड गली नंबर दो ओम नगर निवासी राहुल(30) की हत्या की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। हत्या में प्रयुक्त ईंट को कब्जे में लेकर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के पास जांच के लिए भेज दिया है। हिस्ट्रीशीटर के सिर में वार करने के निशान है पुलिस आरोेपियों तक पहुंचने के लिए जांच के कर रही है। परिजनों ने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
सीडीआर से खुलेगा राज
पुलिस मृतक राहुल के फोन की सीडीआर निकलवा रही है, ताकि पता चल सके कि उसकी किससे बात हुई थी। इसके साथ ही पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है कि ताकि कुछ जानकारी मिल सके। वहीं इस मामले में कंकरखेड़ा थाने के एसएसआई कृष्णपाल सिंह का कहना है कि सर्विलांस और सीडीआर के माध्यम से जांच की जा रही है। फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है।
इसे भी पढ़ें..
- लखनऊ: रालोद ने यूं की तैयारियां तेज, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मिशन-2024 का रोडमैप होगा तैयार
- विश्वासघात: टिफिन पहुंचाने वाले ने महिला से दुष्कर्म के बाद की थी सिर पर वार करके हत्या, पुलिस के सामने टूटा
- श्रीराम सुपर 5-एसआर-05 एवं 303 गेहूँ बीज से मिल रही किसानों को बेहतर उत्पादकता और बम्पर मुनाफा