मेरठ में हिस्ट्रीशीटर को उसके घर के पास ईंट से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

212
History-sheeter beaten to death with brick near his house in Meerut
पुलिस मृतक राहुल के फोन की सीडीआर निकलवा रही है।

मेरठ। यूपी मेरठ जिले में गुरुवार रात एक हिस्ट्रीशीटर को अज्ञात लोगों ने ईंट से पीट- पीटकर मौत के घाट उतार दिया। उसका शव लोगों को उसके घर से कुछ दूरी पर मिला। शव देख हड़कंप मच गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हिस्ट्रीशीटर पर कई मुकदमे दर्ज थे, वह शराब पीने का ​आदि था, उसने अपनी जमीन भी बेचकर रुपये अय्याशी में उड़ा दिए थे।

पुलिस ने बताया कि कंकरखेड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर सरधना रोड गली नंबर दो ओम नगर निवासी राहुल(30) की हत्या की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। हत्या में प्रयुक्त ईंट को कब्जे में लेकर फिंगर ​प्रिंट एक्सपर्ट के पास जांच के लिए भेज दिया है। हिस्ट्रीशीटर के सिर में वार करने के निशान है पुलिस आरोेपियों तक पहुंचने के लिए जांच के कर रही है। परिजनों ने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

सीडीआर से खुलेगा राज

पुलिस मृतक राहुल के फोन की सीडीआर निकलवा रही है, ताकि पता चल सके कि उसकी किससे बात हुई थी। इसके साथ ही पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है कि ताकि कुछ जानकारी मिल सके। वहीं इस मामले में कंकरखेड़ा थाने के एसएसआई कृष्णपाल सिंह का कहना है कि सर्विलांस और सीडीआर के माध्यम से जांच की जा रही है। फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here