अयोध्या में सांड़ से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत,जानवर ने भी तोड़ा दम

188
A speeding truck blows up friends riding a bike in Agra, two dead, one serious
दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

अयोध्य। अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में एक सांड़ से टकराकर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, इस हादसे में जानवर ने भी दम भी तोड़ दिया। यह हादसा अयोध्या -भरत कुंड मार्ग पर मधुपुर गांव के सामने हुआ। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पूरा कलंदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मरणासन्न हालत में सड़क पर पड़े बाइक सवार युवकों को एंबुलेंस से सीएचसी बीकापुर भिजवाया।जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बनके गांव निवासी शेखर श्रीवास्तव 22 वर्ष अपने एक करीबी आशीष कुमार पाठक 34 निवासी सनेथू मजरे पाठक का पुरवा पटखौली कोतवाली अयोध्या के साथ एक बाइक से बीकापुर अपने एक करीबी मित्र से मिलने गया हुआ था। शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे बाइक से घर लौटते समय भरत कुंड- अयोध्या मार्ग पर मधुपुर मजरे मिश्र का पुरवा के सामने पहुंचते ही सड़क पर भटक रहे एक मवेशी से टकरा गए।

हादसे की सूचना से मचा हड़कंप

हादसे में शेखर और आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही यह सूचना दोनों के घर पहुंचीं वहां हड़कंप मच गया। परिजन रोते बिलखते बीकापुर सीएचसी पहुंचे।थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन कुमार शर्मा का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही रात 11 बजे मौके पर पहुंचकर बाइक सवार दोनों युवकों को मरणासन्न हालत में एंबुलेंस बुलवाकर सीएचसी बीकापुर भिजवाया। जहां देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पंचनामा भरकर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। घटना के बाबत अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। बाइक चालक हेलमेट पहने हुए था। तहरीर मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here