आगरा। यूपी के आगरा जिले में होली के दौरान दबंगों ने एक महिला के डीजे की आवाज कम करने की कहने पर निर्वस्त्र करके बेल्ट से पीटा, यहां तक कि सूचना पर पहुंची पीआरवी कर्मी भी तमाशाबीन बने रहे। महिला ने स्थानीय थाने पहुंचकर शिकायत की, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई। इस बीच किसी ने महिला के पीटाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया तो पुलिस अधिकारियों की नींद खुली। दो दिन बाद तक न तो महिला का मेडिकल कराया गया और न ही आरोपियों पर कोई कार्रवाई की गई। महिला का आरोप है कि आरोपी राजीनामा के लिए गांव में पंचायत कर रहे हैं, लेकिन पुलिस पकड़ नही रही है। एसीपी पियूषकांत ने बताया कि रिपोर्ट में जो धाराएं हैं, उनमें सात साल से कम की सजा है। इनमें गिरफ्तारी नहीं होती है।
बेल्ट और डंडों से पीटा
यह वारदात आगरा के खंदौली के गांव नाई की सराय की है। यहां होली पर तेज आवाज में डीजे बजाने से मना करने पर महिला को गांव के ही कुछ लोगों ने निर्वस्त्र कर बेल्ट और डंडों से पीटा। वीडियो और फोटो वायरल हो गए। सूचना पर पीआरवी की टीम पहुंची, लेकिन बिना कार्रवाई के लौट गई। देर शाम अधिकारियों तक जानकारी पहुंची तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पीड़िता ने बताया कि वह होली के हुड़दंग खत्म होने के बाद शाम 5 बजे प्लाॅट पर गई थी। वहां उनके पशु बंधे रहते हैं। मोहल्ले के लोग तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजा रहे थे। पशु चौंक रहे थे, जिससे वह दूध नहीं निकाल पा रही थीं। आवाज कम करने की कहने पर आरोपी भड़क गए।
महिला के फाड़ दिए थे कपड़े
आरोपियों ने Woman beaten के कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद बेल्ट और डंडों से पीटने लगे। पीड़िता के रोने चिलाने पर पड़ोसियों ने भी नहीं बचाया। सूचना देने पर पीआरवी की गाड़ी पहुंची, मगर पुलिसकर्मी बगैर कार्रवाई के लौट गए। वह मुढी पुलिस चौकी और खंदौली थाने पहुंचीं मगर पुलिस ने सुनवाई नहीं की। थाना प्रभारी भी शिकायत न होने की बात कहते रहे। इसी दरम्यान कुछ लोगों ने पीड़िता के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पीड़िता के पति की पांच साल पहले मृत्यु हुई थी। वह दूध बेचकर बच्चों का पालन पोषण कर रही है।
इसे भी पढ़ें…