बागपत। यूपी के बागपत जिले Honour Killing का मामला सामने आया। यहां बेटी के प्रेम— प्रसंग से नाराज पिता ने बेटे और भतीजे के साथ मिलकर बेटी और उसके प्रेमी का रस्सी से गला घोंटकर मार डाला। यह मामला बागपत के बड़ौत के जोनमाना गांव का है। यहां के रहने वाले एक युवक को किसी ने फोन करके सूचना दी,’तेरी बेटी के बलराम के साथ संबंध हैं और वह उससे मिलता रहता है। वह अब भी तेरे घर आया था।’ फोन पर यह बात सुनकर मृतका दृष्टि का पिता पुष्पेंद्र तिलमिला गया। इसके बाद बेटे और भतीजे के साथ मिलकर बेटी और उसके प्रेमी बलराम की हत्या करने की साजिश रची। उसने दोनों की हत्या की घटना को अंजाम दे दिया।
सेना की तैयारी कर रहा था बलराम
जोनमाना गांव का मरने वाला बलराम बीए का छात्र था और सेना में जाने की तैयारी कर रहा था। उसका गांव की ही 12वीं की छात्रा दृष्टि के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी गांव के कई लोगों को हो गई थी, जो बलराम की गतिविधियों पर नजर भी रखते थे। रविवार सुबह गांव के ही व्यक्ति ने पुष्पेंद्र को फोन कर उसकी बेटी दृष्टि के संबंध बलराम से होने की जानकारी दी। इसके बाद पुष्पेंद्र बेटे शक्ति और भतीजे सुमित के साथ घर पहुंचा और बलराम को बुलवा लिया। बेटी से संबंध होने से गुस्साए पुष्पेंद्र, शक्ति और सुमित ने दृष्टि और बलराम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस को फोन कर बुलाया
हत्या को अंजाम देने के बाद रविवार सुबह पुष्पेंद्र घर में बैठा रहा और उसका बेटा व भतीजा वहां से भाग गए। करीब आधा घंटा बाद जब ग्रामीणों को भी हत्या के बारे में पता चला गया तो पुष्पेंद्र ने भी अपने मोबाइल से पुलिस को फोन किया। बागपत के बड़ौत के जोनमाना गांव में रविवार सुबह बीए के छात्र बलराम (19) और उसकी प्रेमिका 12वीं की छात्रा दृष्टि (18) की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। युवती के पिता पुष्पेंद्र ने बेटे शक्ति और भतीजे सुमित के साथ मिलकर अपने घर में हत्या की घटना को अंजाम दिया। युवक के पिता राजेश्वर ने मुकदमा दर्ज कराया।
पुष्पेंद्र के घर में बलराम की हत्या कर दी गई है। राजेश्वर ने बेटे की हत्या की सूचना पुलिस को दी। वहां पहुंची पुलिस ने बलराम के साथ ही पुष्पेंद्र की बेटी दृष्टि का शव बरामद किया। वहां से पुलिस ने पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि मृतक बलराम जाति से नाई और दृष्टि जाट है और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। बलराम का भाई आजाद सेना का जवान है जो बरेली में तैनात बताया गया है।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय के अनुसार, युवती के आरोपी पिता पुष्पेंद्र को गिरफ्तार किया गया तो उसने पूछताछ में बताया कि वह खेत में गए हुए थे। वहां से आने पर बलराम को बेटी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद दोनों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और उनके शव कमरे में डाल दिए। दोनों की पहले पिटाई करने की चर्चा पर बताया कि पिटाई नहीं की गई।
इसे भी पढ़ें….