महाकुंभ में लगी भीषण आग, 18 टेंट जलकर राख, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने लिया जायजा

Fire in the fair

इसकी सूचना लगते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फौरन घटना स्थल पर पहुंचे।

प्रयागराज: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रविवार दोपहर उस समय आग लग गई, जब शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडाल में भीषण आग लग गई थी। सूत्रों के अनुसार सेक्टर 19 में रविवार को सिलेंडर फटने से आग लग गई थी। जिसमें 18 शिविर आग में जलकर राख हो गए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। इसकी सूचना लगते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फौरन घटना स्थल पर पहुंचे। हालांकि इस भीषण अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में पांटून पुल 12 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर में आग लगी। शिविर में रखे एलपीजी सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए थे। रुक-रुककर सिलेंडर फट रहे थे। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस हादसे में 19 में सिलेंडर फटे। इसके बाद एहतियातन केंद्रीय अस्पताल महाकुंभ में 10 चिकित्सकों को इमरजेंसी में बुलाया गया। एसआरएन अस्पताल को भी अलर्ट मोड पर किया गया है।

300 फीट ऊपर तक उठा धुआं

आग लगने के दो मिनट बाद फायरब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं। दस मिनट मशक्कत के बाद भी आग नहीं बुझ सकी, इसके बाद अन्य टीमों ने भी आग बुझाने के लिए मोर्चा संभाला। आग बढ़ते-बढ़ते करीब 100 वर्ग मीटर से ज्यादा फैल गई। आग की लपटें 30 फीट ऊंचाई तक उठ रही थीं।अफरा-तफरी के बीच अफसर भी मौके पर भागते नजर आए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महाकुंभ क्षेत्र में ही हैं। आग की भयावहता को देखते हुए शास्त्री ब्रिज से ट्रेनों के आवागमन को रोक दिया गया।
इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina