बागपत में पत्नी की हत्या कर शव का पास रोता रहा आरोपी, साली को फोन कहा तेरी बहन को मार दिया

After killing his wife, the accused kept crying near her body, called his sister-in-law and said, I killed your sister

साइस्ता निवासी पदड़ा ने बताया खालिद उसकी बहन के साथ अकसर मारपीट करता था।

बागपत। यूपी के बागपत जिले से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई, एक युवक ने घर की रोज— रोज की क्लेश से तंग आकर Murder of wife। इसके बाद चार घंटे तक शव के पास बैठकर रोता रहा । इसके बाद उसने साली को फोन करके सूचना दी, तेरी बहन को मार डाला। बहन की हत्या की सूचना के बाद बहन के ससुराल पहुचंची साइस्ता ने पुलिस से हत्यारोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

साइस्ता निवासी पदड़ा ने बताया खालिद उसकी बहन के साथ अकसर मारपीट करता था। उसकी बहन का चाल-चलन खराब होने का भी आरोप लगाता रहता था। कई बार उसने भी समझाया , लेकिन खालिद अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। खालिद ने पहले भी उसकी बहन की हत्या करने की धमकी दी थी। शुक्रवार को हत्या करने के बाद खालिद ने उसे फोन कर बताया।

बच्चों को घर से भगाया

खालिद ने बताया कि उसके परिवार में दो बेटी और पांच बेटे हैं। पत्नी की हत्या का उसे कोई पछतावा नहीं है। उसे पछतावा बस इस बात का है कि उसके बच्चों का जीवन बर्बाद हो गया। खालिद ने बताया कि उसने दोपहर करीब तीन बजे अपनी पत्नी आसमा की हत्या कर दी थी। इसके बाद घर आए बच्चों को उसने बाहर भगा दिया और शव के पास बैठकर रोता रहा। इसके बाद थाने जाकर पुलिस को बताया।

 

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style