07 मार्च 2025, बाराबंकी / लखनऊ । राष्ट्रीय सेवा योजना, क्यू-क्लब / स्वास्थ्य क्लब मानविकी एवं समाजविज्ञान संकाय, श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय द्वारा एक दिवसीय शिविर एवं क्षेत्रीय भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन खजूर गाँव के ग्राम प्रधान रामनाथ यादव ने किया। स्वास्थ्य क्लब के सहसमन्वयक डॉ० राम प्रताप यादव; विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं जन स्वास्थ्य विभाग के समन्वयक डॉ० अनिल कुमार; एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अरूण सिंह, मानविकी एवं समाजविज्ञान संकाय के डॉ० सुनील दीपक, डॉ. राघवेन्द्र सिंह, डॉ. खुशबू, डॉ. शेफालिका सिंह, अनिल कुमार-2 एवं डॉ. आफिया बानो ने विद्यार्थियों की टोलियों को क्षेत्रीय भ्रमण कराकर ग्रामीण समुदाय में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के मुद्दे पर जानकारी हेतु सर्वेक्षण कराया तथा घर-घर जाकर जनजागरूकता की।
डॉ. राम प्रताप यादव ने विद्यार्थियों एवं स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं को पी०आर०ए० विधि की जानकारी दी। उन्होने विश्वविद्यालय के शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों को मिलकर सतत् विकास में योगदान हेतु आवाहन किया साथ ही लोगों को बेटियों को शिक्षित करने हेतु बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़ें। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. अनिल कुमार ने सभी को धन्यवाद दिया।