Maha Kumbh सारे अनुमान ध्वस्त संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 करोड़ के पार

All estimates destroyed, number of devotees taking a dip in Mahakumbh crosses 60 crores

महाकुंभ में कुल स्नानार्थियों की संख्या भी 60 करोड़ पार हो गई।

प्रयागराज। देश के सबसे बड़ा धार्मिक समागम Maha Kumbh में शनिवार को एक नया कीर्तिमान बना, अब तक 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके है। श्रद्धालुओं का लगातार संगम आने का सिलसिला जारी है, हर मार्ग हर ट्रेन से लोग बस संगम की ओर पहुंच रहे है। शनिवार 12 बजे तक ही 71 लाख से अधिक लोग संगम स्नान कर चुके थे। इसी के साथ महाकुंभ में कुल स्नानार्थियों की संख्या भी 60 करोड़ पार हो गई।

समापन में चार दिन शेष

महाकुंभ के समापन में अब केवल चार दिन शेष बचे हैं। इसके अलावा साप्ताहिक अवकाश है। ऐसे में शनिवार को अधिक भीड़ की उम्मीद पहले से थी और इसकी झलक भी शुक्रवार शाम को दिख गई। श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुक्रवार रात से ही शुरू हो गया था। शनिवार की सुबह तो हर प्रमुख मार्ग पर लोग ही दिख रहे थे। मेला प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शनिवार को दिन में 12 बजे तक 71.18 लाख लोग स्नान कर चुके थे।

रोज एक करोड़ पहुंच रहे लोग

शनिवार को लगातार आठवां दिन रहा जब, एक करोड़ से अधिक लोगों ने संगम स्नान किया। पिछले शनिवार को ही यह सिलसिला शुरू हुआ था जो अब भी जारी है। इससे पहले 26 जनवरी से तीन फरवरी तक का ही समय रहा जब लगातार आठ दिनों तक हर रोज एक करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया। जबकि, मौनी अमावस्या एवं वसंत पंचमी अमृत स्नान पर्व भी इसी दौरान पड़े थे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का क्रम लगातार बना हुआ है। ऐसे में अगले दिन भी हर रोज एक करोड़ से ज्यादा लोगों के स्नान करने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें….

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा