reverse flow : महाकुंभ में स्नान के बाद श्रद्धालु अयोध्या की ओर निकले, जाम में फंसकर हो रहे परेशान

Reversal flow: After bathing in Mahakumbh, devotees set out towards Ayodhya, getting stuck in traffic and getting troubled.

लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर करीब 25 किमी लंबा जाम लगा रहा।

अयोध्या। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान के बाद लोग अब अयोध्या काशी और मथुरा की तरफ प्रभु के दर्शन करने केे लिए जा रहे है। महाकुंभ के पलट प्रवाह से अवध के अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर और बाराबंकी में बृहस्पतिवार को भयंकर जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा। सबसे बुरा हाल अयोध्या का है। प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं का reverse flow सबसे ज्यादा रामनगरी की ओर है। इस कारण गुरुवार को 10 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। हालात नियंत्रण करने के लिए जिले की सीमा से ही वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, रायबरेली, अंबेडकरनगर मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।

17 घंटे तक जाम में फंसे श्रद्धालु

सुल्तानपुर में बृहस्पतिवार को लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर करीब 25 किमी लंबा जाम लगा रहा। अमहट से लेकर लंभुआ तक वाहनों की कतार लगी रही। यहां बुधवार रात 10 बजे से बृहस्पतिवार शाम चार बजे तक अयोध्या के लिए आवागमन बंद कर दिया गया। 17 घंटे तक जाम में फंसे श्रद्धालु भूख-प्यास से बिलबिला उठे।

रामलला के दर्शन के बाद गुरुवार दोपहर निजी वाहन से प्रयागराज जा रहे जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल कुमार कटका भी कूरेभार में लगे जाम में फंस गए। स्थानीय पुलिस ने किसी तरह उन्हें जाम से निकाला। पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर निवासी विजय मैती ने बताया कि बुधवार रात करीब नौ बजे प्रयागराज से अयोध्या के लिए निकले। 14 घंटे में किसी तरह से पयागपुरी पहुंचे हैं। डायवर्जन के नाम पर पुलिस पूरे रास्ते भटकाती रही।

अयोध्या में वाहनों के प्रवेश पर रोक से अंबेडकरनगर में बुरा हाल रहा। यहां यादव नगर व चनहा में हजारों श्रद्धालु फंसे रहे। अमेठी में मार्ग परिवर्तित होने व जगह-जगह रोके जाने से श्रद्धालु परेशान रहे। भटकते हुए रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर आमघाट पहुंचे श्रद्धालुओं के वाहनों को प्रवेश नहीं मिलने से इंतजार करना पड़ा। थौरी से रानीगंज पेट्रोल पंप तक तीन किलोमीटर तक जाम लगा रहा।बाराबंकी में बृहस्पतिवार को 19वें दिन भी डायवर्जन लागू रहा।

इसे भी पढ़ें…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style