प्रयागराज। प्रयागराज संगम में चल रहे महाकुंभ में देश विदेश से लोग बड़ी संख्या में आस्था की डुबकी लगाने पहुुंच रहे है। सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने पहुंचकर पूजा अर्चना के बाद डुबकी लगाई। इस दौरान गौतम अदाणी ने व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से बड़ा कुछ नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह यूपी के विकास पूरा सहयोग देते रहेंगे,क्योंकि यहां की आबाद 27 करोड़ है और यहां आर संभवानाएं है। बेटे जीत अदाणी की शादी पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी का कहना है, ‘जीत की शादी सात फरवरी को है। हमारी गतिविधियां आम लोगों की तरह हैं। उनकी शादी बेहद साधारण और पूरे पारंपरिक तरीकों से होगी।’
मां गंगा के आशीर्वाद से बड़ा कुछ नहीं
गौतम अदाणी का कहना है,’प्रयागराज महाकुंभ में मुझे जो अनुभव हुआ। यहां जो प्रबंधन है, वो वह अद्भुत है। मैं देशवासियों की ओर से पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं। यहां जो प्रबंधन है, वह प्रबंधन संस्थानों के लिए शोध का विषय है। मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बड़ा कुछ नहीं है।’प्रयागराज में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि “यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो आयोजन हुआ है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। 50 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है, जिसमें से 10 करोड़ लोग पहले ही आ चुके हैं। शायद जनसैलाब का ऐसा नजारा कभी कल्पना या कल्पना में भी नहीं आया होगा। हर व्यक्ति की आस्था उमड़ पड़ी है।”
पूर्व राष्ट्रपति ने लगाई डुबकी
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संगम में डुबकी लगाई और इसके बाद मां गंगा की पूजा की। उनके साथ यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की मौजूद रहे।गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने शहर के प्रमुख चौराहों और कार्यक्रम स्थलों पर विशेष निगरानी के साथ सतर्कता बढ़ा दी है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक फरवरी को संगम में पवित्र डुबकी लगाने वाले हैं। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भी 10 फरवरी को प्रयागराज जाने की उम्मीद है। अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति के प्रमुख कार्यक्रमों में भाग लेने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी आएंगे पांच को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ मेला 2025 का दौरा कर सकते हैं। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 जनवरी को मेले में शामिल होंगे। इसके अलावा, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के भी 1 फरवरी को समारोह में शामिल होने की उम्मीद है। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार, 27 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह महाकुंभ में शामिल होंगे। इस दौरान वे संगम में पवित्र स्नान करेंगे, गंगा पूजा करेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
इसे भी पढ़ें…