संभल: यूपी का संभल पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।सोमवार को उस समय फिर बवाल की स्थिति बन गई जब पुलिस चौकी में एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ पुलिस चौकी के बाहर हंगामा किया, किसी अनहोनी के डर से पुलिस कर्मी चौकी छोड़कर भाग गए।सूचना पर पहुंचे एसपी ने ग्रामीणों को समझाकर मामले को शांत करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह मामला संभल नखासा थाना क्षेत्र की रायसत्ती पुलिस चौकी का है। यहां मोहल्ला खग्गू सराय निवासी इरफान को किसी मामले में पुलिस पकड़कर लाई थी, जिसकी मौत हो गई है। जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। युवक की मौत के बाद पुलिसकर्मी भी मौके से भाग गए। एएसपी मौके पर पहुंचे और शव अस्पताल भेजा है।
मृतक की पत्नी का कहना है कि पुलिस किस मामले में पकड़ने गई थी ये जानकारी नहीं दी। बल्कि धमकाते हुए पकड़ कर पुलिस चौकी ले गई। तबियत खराब होने का भी हवाला दिया तो दवाई नहीं खाने दी। कुछ देर में शव छोड़ कर पुलिसकर्मी भाग गए। लोगों ने बताया तो मौके पर पहुंचे।शव जमीन पर पड़ा था। आरोप है कि पुलिस ने मारपीट की है। एएसपी का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। जिसका भी दोष सामने आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
इसे भी पढ़ें…