नईदिल्ली। मंगलवार अलसुबह भूकंप ने तिब्बत में भयंकर तबाही मचाई, भूकंप से भारत और नेपाल तक धरती हिल गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंप का केंद्र तिब्बत था, जहां 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है, चीनी सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार नेपाल सीमा के पास तिब्बत क्षेत्र में आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 36 लोगों की मौत हुई है और 38 लोग घायल हैं।
भूकंप सुबह करीब 6:52 बजे आया, नेपाल के काठमांडू, धाडिंग, सिंधुपालचौक, कावरे, मकवानपुर और कई अन्य जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं उत्तर भारत के भी कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि भारत से अभी किसी हताहत की खबर नहीं है।