19 दिसम्बर 2024, लखनऊ। काकोरी एक्शन के महान क्रांतिकारियों राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक उल्ला खां, राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी व रोशन सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर डीएवी इंटर कालेज लखनऊ में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। अध्यापकगण और छात्रों ने शहीदों की फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अध्यापक श्री सुनील वर्मा , श्री सुरेंद्र नाथ के साथ उप प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र देव , AIDSO छात्र संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन जैन ने छात्रों को संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन AIDSO छात्र संगठन के लखनऊ विश्वविद्यालय इंचार्ज पुष्पेंद्र ने किया।