बिजनेस डेस्क, पटना: बिहार लैदर इन्वेस्टर्स मीट के दौरान उद्योग जगत के लीडर्स, नीति निर्माता और निवेशक एक मंच पर इकट्ठा हुए तथा ग्लोबल लैदर इंडस्ट्री हब (चमड़ा उद्योग के विश्वस्तरीय केन्द्र) के रूप में बिहार की उभरती भूमिका पर रोशनी डाली। बिहार बिज़नेस कनेक्ट 2024 के तहत आयोजित इस कार्यक्रम ने प्रदेश में मौजूद प्रचुर संसाधनों, आधुनिक बुनियादी सुविधाओं तथा स्थायी विकास एवं इनोवेशन को बढ़ावा देने वाली प्रगतिशील नीतियों पर प्रकाश डाला।
चमड़ा उद्योग को बढ़ावा
हाल ही में कानपुर में जाने-माने लैदर एवं फुटवियर निर्माताओं के एक्सपोज़र विज़िट पर चर्चा इस बैठक का आकर्षण केन्द्र रही। इस विज़िट ने उद्योग जगत की चुनौतियों, बुनियादी ज़रूरतों एवं पर्यावरणी आवश्यकताओं पर ज़रूरी जानकारी प्रदान की, ताकि बिहार सरकार तेज़ी से उभरते चमड़ा उद्योग (लैदर इंडस्ट्री) को बढ़ावा देने के लिए अपनी योजनाओं में सुधार ला सके। इस तरह से प्राप्त जानकारी बिहार के चमड़ा सेक्टर के विकास में कारगर साबित होगी। बिहार सरकार के उद्योग विभाग में उद्योग निदेशक श्री आलोक रंजन घोष ने प्रदेश के दृष्टिकोण पर बात करते हुए कहा, ‘‘बिहार की बात करें तो कपड़ा एवं चमड़ा सेक्टर प्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इन सेक्टरों में नौकरियां उत्पन्न करने की अपार क्षमता है। ऐसे में इस तरह के प्रयास खासतौर पर उन स्थानीय लोगों के लिए नौकरियों के अवसर उत्पन्न करेंगे, जिन्हें अभी अपने प्रदेश से दूर जाकर काम करना पड़ता है।
कुशल कर्मचारियों की उपलब्धता
हमने कानपुर की सफलता को बिहार में दोहराने के लिए गहराई से अध्ययन किया है, साथ ही बिहार में इस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए हम 30 फीसदी कैपिटल सब्सिडी का लाभ भी उठाएंगे। इसके अलावा हम अर्द्ध-कुशल एवं कुशल कर्मचारियों की उपलब्धता को सुनिश्चित करेंगे। उन्हें मार्केट के साथ जोड़ने, कनेक्टिविटी एवं 24/7 पानी एवं बिजली को सुलभ बनाने मेंयोगदान देंगे। हमारा प्रशसन निवेशकों को भी पूरा सहयोग देगा। इस इन्वेस्टर मीट के दौरान चार निवेशक, निवेश का प्रस्ताव रख चुके हैं, जो बिहार की नीतियों में उनके भरोसे की ओर इशारा करता है।
इसे भी पढ़ें…
- यूपी की नौ सीटों पर मतदान जारी, मैदान में 90 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे मतदाता
- यूपी सरकार और गोदरेज कंज्यूमर ने मलेरिया और डेंगू से लड़ने को राज्यव्यापी जन जागरूकता का आगाज किया
- जूपी भारत का सबसे पसंदीदा लूडो प्लेटफ़ॉर्म क्यों है