ईईएसएल के ऊर्जा दक्ष उत्पादों को राजस्थान के कोने-कोने तक पहुंचाएगा आरआईएसएल का ई-मित्र

  • ऊर्जा-दक्ष उपकरण न केवल उपभोक्ताओं को उनका बिजली बिल कम करने में मदद करते हैं, बल्कि इनसे पर्यावरण सरंक्षण के प्रयासों में भी उल्लेखनीय योगदान मिलता है

बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। विद्युत मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक उपक्रमों के संयुक्त उद्यम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने अभूतपूर्व ऊर्जा दक्षता पहल का नेतृत्व करने के लिए राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (डीओआईटी एंड सी) के अंतर्गत कार्यरत इकाई राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड (आरआईएसएल) से हाथ मिलाया है। इस साझेदारी का उद्देश्य पूरे राजस्थान में ऊर्जा-दक्ष समाधानों को बढ़ावा देने और सार्वजनिक सेवाओं के वितरण में सुधार के लिए ई-मित्र नेटवर्क की व्यापक पहुंच का उपयोग करना है।

5 स्टार एयर कंडीशनर

बीईई 5 स्टार बीएलडीसी पंखे, बीईई 5 स्टार एयर कंडीशनर, इंडक्शन कुकटॉप, बीईई 5 स्टार 6 वाट एलईडी बल्ब और एलईडी इंटीग्रेटेड बैटन ट्यूबलाइट जैसे ईईएसएल के ऊर्जा-दक्ष उपकरण अब राजस्थान के निवासियों के लिए किफायती दाम में पूरे राज्य में ई-मित्र के कियोस्क पर उपलब्ध होंगे। ई-मित्र नेटवर्क की व्यापक पहुंच और बुनियादी ढांचे का लाभ लेते हुए ऊर्जा-दक्ष समाधानों को अब राजस्थान के दूरस्थ क्षेत्रों तक भी पहुंचाया जा रहा है, जिससे सुनिश्चित होगा कि ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को इन सेवाओं का लाभ मिल सके।अपनी वेबसाइट और एप्लिकेशन पर लिंक एवं क्यूआर कोड के माध्यम से आरआईएसएल, ईईएसएल के ऑनलाइन मार्केटप्लेस ईईएसएलमार्ट डॉट इन को भी बढ़ावा दे रही है।

इन ऊर्जा-दक्ष उपकरणों के प्रयोग से न केवल उपभोक्ताओं को उनका बिजली बिल कम करने में मदद मिलेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में भी उल्लेखनीय योगदान मिलेगा। इतना ही नहीं, ईईएसएल और आरआईएसएल ई-मित्र नेटवर्क के माध्यम से जागरूकता अभियान एवं शैक्षणिक कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे, जिससे लोगों को ऊर्जा दक्षता एवं पर्यावरण के अनुकूल प्रक्रियाओं को अपनाने का लाभ पता चले और पर्यावरण के प्रति सतर्क समाज विकसित हो।

ई-मित्र नेटवर्क का लाभ

आरआईएसएल के साथ साझेदारी के महत्व पर ईईएसएल के रिटेल सेल्स हेड आदेश सक्सेना ने कहा, ‘हम आरआईएसएल के साथ साझेदारी करने और राजस्थान के हर कोने तक किफायती एवं ऊर्जा-दक्ष समाधानों को पहुंचाने में ई-मित्र नेटवर्क का लाभ उठाने के लिए उत्साहित हैं। ई-मित्र राजस्थान के नागरिकों और ईईएसएल के ऊर्जा-दक्ष उत्पादों के बीच एक पुल की तरह काम करेगा और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आर्थिक लाभ को उनकी आसान पहुंच में लाएगा। इस पहल से न केवल इन उत्पादों की पहुंच बढ़ेगी, बल्कि उपभोक्ता भी लागत बचाने और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के लिए सशक्त बनेंगे।’

ईईएसएल ऊर्जा-दक्ष उपकरण

राजस्थान सरकार के डीओआईटी एंड सी के टेक्निकल डायरेक्टर श्री रामेश्वर लाल सोलंकी ने 80,000 से ज्यादा कियोस्क के नेटवर्क के माध्यम से अपने साझेदारों को समर्थन देने की ई-मित्र की विरासत का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि ईईएसएल के साथ पिछले गठजोड़ के तहत ई-मित्र ने सफलतापूर्वक करीब 57 करोड़ रुपये के 80 लाख एलईडी बल्ब की बिक्री की थी। अब ईईएसएल ऊर्जा-दक्ष उपकरणों की व्यापक रेंज को शमिल करते हुए अपनी ऑफरिंग्स को विस्तार दे रही है, ऐसे में इस नई साझेदारी से हितधारकों को और भी बेहतर नतीजे मिलने का अनुमान है।

इस गठजोड़ के माध्यम से राजस्थान के लोग घर बैठे ही बेहद प्रतिस्पर्धी कीमत में ईईएसएल के शीर्ष ऊर्जा-दक्ष उत्पादों को प्राप्त कर सकेंगे। यह साझेदारी पर्यावरण के अनुकूल एवं ऊर्जा-दक्ष राजस्थान बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जिससे जन कल्याण को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए भविष्य की साझेदारियों और इनोवेशन का रास्ता तैयार हो रहा है।

इसे भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina