संभल में सड़क के किनारे बैठे लोगों को पिकअप ने रौंदा, चार की मौत, पांच लोग घायल

69
Pickup crushes people sitting on roadside in Sambhal, four killed, five injured
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

संभल। यूपी के संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में अनूपशहर गवां मार्ग पर सोमवार सुबह शौच के बाद सड़क किनारे बैठे लोगों को अनियंत्रित पिकअप ने रौंद दिया। हादसे में चोर लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। लोगों को रौंदते हुए पिकअप अनूपशहर की तरफ चली गई। हादसे में गांव भोपतपुर पक्के की मढैया निवासी लीलाधर पुत्र यादराम, ओमपाल पुत्र प्रेमपाल, पूरन पुत्र सुखराम, धारामल पुत्र अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 महीने के मासूम बच्चे समेत पांच लोग घायल हुए।

परिवार में कोहराम

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर सभी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटनास्थल पर को गणेश कुमार गुप्ता और थाना प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह भी मौजूद हैं। पुलिस ने बोलेरो पिकअप और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं हादसे में चार लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here