होण्डा इंडिया फाउन्डेशन ने मेरियट ग्रुप ऑफ होटल्स के साथ किया करार

बिजनेस डेस्क। होंडा इंडिया फाउन्डेशन (एचआईएफ) ने मेरियट ग्रुप ऑफ होटल्स के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) साईन किया है। यह साझेदारी एक नेक पहल प्रोजेक्ट बुनियाद के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में उत्तर-पूर्वी राज्यों और जम्मू-कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश के तकरीबन 1000 युवाओं को 100 फीसदी जॉब प्लेसमेन्ट प्रदान करना है।

इन्होंने किया हस्ताक्षर

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में संजय गुप्ता (चेयरमैन, मेरियट इंडिया बिज़नेस काउन्सिल), अरूण कुमार (मार्केट वाईस प्रेज़ीडेन्ट फॉर नोर्थ, नेपाल-भूटान, मेरियट), मिस श्वेता सहल (डायरेक्टर गवर्नमेन्ट अफे़यर्स एण्ड सीएसआर, मेरियट), गुरलीन भल्ला (एरिया डायरेक्टर नोर्थ-एचआर, मेरियट), मिस प्रेरणा डागा (डायरेक्टर, मार्केटिंग कम्युनिकेशन्स, मेरियट), विनय ढींगरा (ट्रस्टी, होंडा इंडिया फाउन्डेशन) और सत्यप्रकाश पाटिल (ऑपरेटिंग ऑफिसर, होंडा इंडिया फाउन्डेशन) तथा होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) के अन्य एसोसिएट्स की मौजूदगी में किए गए।

युवाओं को देंगे रोजगार

स्थायी समाज के विकास में योगदान देने के लिए समुदाय के साथ भरोसे का रिश्ता बनाने की एचआईएफ की प्रतिबद्धता पर बात करते हुए विनय ढींगरा, ट्रस्टी, होण्डा इंडिया फाउन्डेशन ने कहा, ‘‘होण्डा इंडिया फाउन्डेशन समाज पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए प्रतिबद्ध है। मेरियट ग्रुप ऑफ होटल्स के साथ साझेदारी के द्वारा हम समाज के वंचित वर्ग के युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत हैं। इस एमओयू पर साईन कर हम युवाओं के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए प्रयासरत हैं, जहां लर्निंग की कोई सीमा न हो और उन्हें असंख्य संभावनाएं मिलें। हमें विश्वास है कि ‘कौशल विकास’ में निवेश कर हम ‘स्व’ विकास और ‘समाज के विकास’ में भी निवेश कर रहे हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina