प्रेम का दुखद अंत: कमाकर लौटा युवक घर न जाकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा, सुबह सड़क पर मिला शव

99
Sad end of love: The young man returned after earning money and went to meet his girlfriend instead of going home, dead body found on the road in the morning.
प्रेमिका व उसके परिजनों पर भतीजे की हत्या कर शव को घर के बाहर सड़क पर फेंकने का आरोप लगाया है।

औरैया। घर से प्रेमिका से मिलने पहुं​चे युवक का शनिवार सुबह गांव के बाहर शव मिला,वहीं युवक के परिजनों ने प्रेमिका और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।यह घटना औरैया के मल्हौसी गांव का है। यहां का रहने वाला धर्मेंद्र सिंह (27) पुत्र सामंत नोएडा में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। शुक्रवार देर रात वह नोएडा से गांव लौटा, जहां वह घर न जाकर प्रेमिका के घर चला गया। यहां देर रात याकूबपुर चौकी पुलिस के सिपाही ने युवक को वीर सिंह के घर से बरामद किया।

सड़क पर मिला शव

हालत खराब देख युवक के परिजनों समेत एम्बुलेंस को सूचना दी। आरोप है कि परिजनों के न पहुंचने पर पुलिस युवक को सड़क पर पड़ा छोड़कर वापस चली गई। शुक्रवार उसका गांव निवासी वीर सिंह के घर के बाहर शव पड़ा पाया। पुलिस की सूचना पर सुबह मौके पर मृतक के चाचा अजय पाल भी पहुंचे। उन्होंने प्रेमिका व उसके परिजनों पर भतीजे की हत्या कर शव को घर के बाहर सड़क पर फेंकने का आरोप लगाया है। परिजनों ने उच्चाधिकारी व फोरेंसिक बुलाने तक शव को उठने नहीं दिया।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here