कानपुर की बढ़ी भव्यता पहले के मुकाबले 16 गुना बड़ा हुआ एयरपोर्ट सीएम योगी और सिंधिया ने किया उदघाटन

131
Kanpur's magnificence increased, CM Yogi and Scindia inaugurated the airport 16 times bigger than before
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद इसकी पुरानी डिजाइन में चेंज कर महल जैसी डिजाइन फाइनल की थी। टर्मिनल के निरीक्षण के दौरान वो खुद सीएम योगी को ब्रीफ करते दिखे।

कानपुर। यूपी के कानपुर को महानगर बनाने में योगी सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी पहले मेट्रो की सुविधा देकर लोकल यात्रा करने वालों की सुविधाओं में विस्तार किया, अब कानपुर के पुराने एयरपोर्ट की जगह नए और भव्य एयरपोर्ट का शुक्रवार को सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फीता काटकर उदघाटन यह पहले से 16 गुना बड़ा और भव्य है, इसके निर्माण में लगभग 42 महीने का समय लगा। ये उन चुनिंदा एयरपोर्ट में से एक है, जहां फाइटर और यात्री विमान उतर सकेंगे। एयरपोर्ट को महल की तरह तैयार किया गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद इसकी पुरानी डिजाइन में चेंज कर महल जैसी डिजाइन फाइनल की थी। टर्मिनल के निरीक्षण के दौरान वो खुद सीएम योगी को ब्रीफ करते दिखे।

एयरफोर्स के रनवे पर उतरेगी फ्लाइट

ये यूपी का पहला ऐसा एयरपोर्ट है, जिसका 2800 मीटर लंबा रनवे एयरफोर्स और एयरपोर्ट को सरकार ने तैयार किया है। नए टर्मिनल को देखते हुए एयरफोर्स ने रनवे पर रात और कोहरे में उतरने के लिए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम यानि कि ILS लगाया है। नया टर्मिनल भवन 6243 वर्गमीटर के क्षेत्र में और 150 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।

सिंधिया बोले अब बदलेगी कानपुर की सूरत

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज कानपुर के लोगों की आंखों में नई चमक दिख रही है। इसका पहला कारण तो ये है कि निकाय चुनाव में डबल इंजन की सरकार, ट्रिपल इंजन की सरकार में बदल चुकी है। दूसरा कारण, कानपुर एयरपोर्ट को आधुनिक बनाना है। एक तरफ जमीन पर ट्रिपल इंजन की सरकार है, दूसरी तरफ आसमान में हवाई जहाज है। उन्होंने कहा कि जिस कानपुर में 2014 में हर हफ्ते केवल 4 विमान आते थे, 600% बढ़ोतरी के आधार पर 28 विमान आते हैं।

आगरा में 34 विमान और गोरखपुर में 800% बढ़कर 106 विमान प्रति हफ्ते आते जाते हैं। प्रयागराज में 2023 में 154 विमान का आवागमन होता है। 6 की जगह 9 एयरपोर्ट बन चुके हैं। जेवर में ऐसा एयरपोर्ट बन रहा है, जो 6 करोड़ जनता के लिए उपयोगी होगा। कानपुर को पंतनगर, श्रावस्ती, अलीगढ़, मुरादाबाद से जोड़ा जाएगा। अगले 3 सालों में यूपी में 11 और हवाई अड्डे शुरू होंगे। यूपी में कुल 22 एयरपोर्ट संचालित होंगे।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here