एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया ‘एक्सिस एस एंड पी 500 ईटीएफ फंड ऑफ फंड’

115
Axis Mutual Fund launches 'Axis S&P 500 ETF Fund of Fund'
फंड में न्यूनतम निवेश राशि 500 रुपए है और उसके बाद 1 रुपए के गुणकों में निवेश किया जा सकता है।

लखनऊ, बिजनेस डेस्क। देश में सबसे तेजी से बढ़ते फंड हाउसों में से एक एक्सिस म्युचुअल फंड ने अपने नए फंड ऑफर – एक्सिस एस एंड पी 500 ईटीएफ फंड ऑफ फंड (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश करने वाले फंड का एक ओपन एंडेड फंड, एस एंड पी 500 टीआरआई, ट्रैकिंग त्रुटियों के अधीन) के लॉन्च की घोषणा की। नया फंड एस एंड पी 500 टीआरआई (रुपए) के बेंचमार्क का पालन करेगा। श्री विनायक जयनाथ फंड का प्रबंधन करेंगे। फंड में न्यूनतम निवेश राशि 500 रुपए है और उसके बाद 1 रुपए के गुणकों में निवेश किया जा सकता है।

पोर्टफोलियो में विविधता लाना

चंद्रेश निगम, एमडी और सीईओ, एक्सिस एएमसी ने कहा, ‘‘भारत में पेसिव रणनीतियों में निवेश के विभिन्न साधनों के बीच ईटीएफ जल्द ही लोकप्रिय हो रहे हैं। हमारे देश में फंड ऑफ फंड्स को उन निवेशकों के लिए एक दिलचस्प प्रवेश बिंदु के रूप में माना जा सकता है, जो लंबे समय के निवेश का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ते हैं और जो वैश्विक दृष्टिकोण से अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाना चाहते हैं। एक्सिस एस एंड पी 500 ईटीएफ फंड ऑफ फंड के लॉन्च के साथ हम पेसिव स्ट्रेटेजी के माध्यम से ग्लोबल एक्सपोजर को सक्षम कर रहे हैं। नई स्कीम का विजन भी ‘जिम्मेदार निवेश’ के हमारे दर्शन के अनुरूप है और हमें विश्वास है कि इस तरह हमारे उत्पादों के पोर्टफोलियो में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।’

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here