डिजिटल मीडिया में कॅरियर की बेहतरीन संभावनाएंः डाॅ. विजयेन्दु चतुर्वेदी

43
Excellent career prospects in digital media: Dr. Vijayendu Chaturvedi
डाॅ. सिद्दीकी ने छात्रों से कहा कि डिजिटल मीडिया में कॅरियर बनाने के लिए कम्यूनिकेशन स्किल के साथ राइटिंग स्किल पर जोर देना होगा।
  • विद्यार्थियों को डिजिटल मीडिया के लिए साक्षर होना जरूरी है: डाॅ.शाहयाज
  • विस्तृत अध्ययन करके कंटेट राइटिंग एवं मार्केटिंग के क्षेत्र में पा सकते है रोजकार

अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में गुरुवार को डिजिटल मीडिया में कॅरियर विषय पर एक संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता आईसीएन अन्तरराष्ट्रीय मीडिया ग्रुप लखनऊ के मुख्य संपादक डाॅ.शाहयाज सिद्दीकी ने कहा कि विद्यार्थियों को डिजिटल मीडिया के लिए साक्षर होना जरूरी है। इसमें परम्परागत माध्यम सहायक रहेगा।

इस समय इस क्षेत्र में कंटेंट राइटर का अभाव है। इसका मुख्य कारण छात्रों में द्वारा पर्याप्त अध्ययन न करना हैं। संगोष्ठी में डाॅ. सिद्दीकी ने छात्रों से कहा कि डिजिटल मीडिया में कॅरियर बनाने के लिए कम्यूनिकेशन स्किल के साथ राइटिंग स्किल पर जोर देना होगा। आगे उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया में ग्लैमर है, लेकिन संघर्ष काफी है। इसके लिए विद्यार्थियों को सौ प्रतिशत प्रोफेशन पर ध्यान देना होगा। विद्यार्थी सृजनात्मकता के साथ डिजिटल मीडिया में कदम बढ़ा सकते है।

मीडिया के छात्रों के लिए ढेरों ​विकल्प

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए एमसीजे समन्वयक डाॅ. विजजयेन्दु चतुर्वेदी ने कहा कि परम्परागत मीडिया के अलावा डिजिटल मीडिया में कॅरियर की बेहतरीन संभावनाएं है। समाचार-पत्रों व टीवी चैनलों के न्यूज पोर्टल तथा वेब पोर्टल पर आसानी से जाॅब पा सकते है। उन्होंने कहा कि न्यूज पोर्टल के लिए गूगल से अप्रूवल लेकर अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन लगाकर कमाई कर सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि डिजिटल मीडिया में कंटेंट राइटर के अलावा कई विकल्प है। इसमें वीडियो एडिटर, ग्राफिक डिजाइनर व डिजिटल मार्केटिंग में पैर जमा सकते है।

संगोष्ठी में यह लोग मौजूद रहे

विभाग के शिक्षक डाॅ. अनिल कुमार विश्वा द्वारा अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम भेटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. आरएन पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर आईसीएन अन्तरराष्ट्रीय मीडिया की सहायक संपादक आशिया खान, शरद यादव, संदीप शुक्ला, दिव्यांशु यादव, रोशनी कुमारी, मनीषा ओझा, तान्या सिंह, हिमांशी सिंह, रिशाली त्रिपाठी, दीक्षा गौतम, त्रिपदा त्रिपाठी, स्वाति सिंह, शिवानी पाण्डेय, हरिकृष्ण यादव, अभिषेक पाण्डेय, सौरभ मिश्रा, हर्ष गौतम, सर्वेश दूबे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here