बैतूल। एमपी के बैतूल जिले में गुरुवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर है। हादसा बैतूल जिले के झाल्लर थाने के पास हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा देर रात हुआ। यहां एक बस और कार की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बैतूल एसपी सिमला प्रसाद ने हादसे की जानकारी दी। हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पहुंचकर, कार में फंसे शवों को बाहर निकलवाने के बाद पीएम के लिए भिजवा दिया साथ ही मृतकों के शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है ताकि परिजनों को सूचित किया जा सकें।
इसे भी पढ़ें…