‘अग्निपथ’ के विरोध में आज भारत बंद, बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों में होगा प्रदर्शन

192
Bharat Bandh today in protest against 'Agneepath', there will be demonstration in many states including Bihar-Jharkhand
रेलवे सुरक्षा बल(RPF) और सरकारी रेलवे पुलिस(GRP) को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती करने के लिए लाई गई ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन का सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच आज यानी सोमवार (20 जून) को भारत बंद का आह्वान कई संगठनो ने किया है। बंद की सूचना के मिलने के बाद सरकार भी सतर्क हो गई है। रेलवे सुरक्षा बल(RPF) और सरकारी रेलवे पुलिस(GRP) को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

बिहार-झारखंड में स्कूल कॉलेज बंद

पिछले दिनों बिहार और झारखंड में हुए बवाल को देखते हुए आज सभी स्कूल-कॉजेल बंद करने का आदेश जारी किया गया है। बिहार में सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं, केरल पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने या हिंसा में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रखने का आदेश जारी किया है।

वहीं यूपी सरकार भी प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखे है। रेलवे ने भी दिल्ली में प्रदर्शन करने की अफवाल को सुनते हुए बिहार झारखंड से दिल्ली आने वाली ट्रेनों को निरस्त कर दिया है,ताकि प्रदर्शन कारी दिल्ली नहीं पहुंच सकें।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here