कन्नौज:ससुराल में युवक की गला रेतकर हत्या, 18 दिन पहले हुई थी शादी, जानिए वजह

160
Kannauj: The young man was murdered by slitting his throat in the in-laws' house, the marriage took place 18 days ago, know the reason
उन्नाव से पहुंचे चाचा बाबूलाल ने गुमशुदगी दर्ज कराई।

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में एक बड़ी वारदात सामने आई यहां एक युवक की ससुराल में गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक का शव घर से तीन किलोमीटर दूर झाड़ियों में पड़ा मिला। शव के पास से बीयर की खाली केन, नमकीन का पाउच, माचिस, मोबाइल फोन मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्नाव जिले के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव बाधा निवासी जगपाल (23) लुधियाना में स्वेटर बनाने वाली कंपनी में कंप्यूटर आपरेटर था। 31 मई 2022 को गुरसहायगंज के बहादुरपुर निवासी पप्पू पाल की बेटी ममता के साथ उसकी शादी हुई थी। बुधवार को वह पत्नी के साथ ससुराल आया था।

झाड़ियों में किसानों ने देखा शव

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे चचिया ससुर जयसिंह के साथ गुरसहायगंज बाजार में मक्का की बिक्री करने गया था। यहां से वह लापता हो गया। शाम तक घर न पहुंचने पर तलाश की गई लेकिन पता नहीं चला। उन्नाव से पहुंचे चाचा बाबूलाल ने गुमशुदगी दर्ज कराई। शनिवार दोपहर को कटकैया गांव के पास किसानों ने झाड़ियों में फोन की घंटी सुनी। पास जाकर देखा तो शव पड़ा मिला। किसानों ने पुलिस को सूचना दी। जगपाल के शरीर पर चोटों के निशान मिले,गर्दन कटी थी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here