हिजाब विवाद:ओवैसी ने दी पाक को नसीहत, बताओ- मलाला पर हमला क्यों हुआ था

256
Hijab controversy: Owaisi gave advice to Pak, tell why Malala was attacked
ओवैसी ने अपनी बता को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'पाकिस्तान के संविधान के हिसाब से कोई गैर-मुस्लिम प्रधानमंत्री नहीं बन सकता है।

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले देश में हिजाब विवाद अपने चरम पर पहुंच रहा। पाक मंत्री की एंट्री के बाद मामला और सुर्खियों में छा गया। पाक मंत्री के बयान के कुछ देर बाद ही असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को भी आईना दिखाते हुए कहा कि वह हमारे घर के मामले में दखल न दे। ओवैसी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान के बारे में हम यह कहना चाहेंगे कि मलाला पर हमला पाक में हुआ। पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक कोई गैर-मुस्लिम वहां का वजीरे आजम यानी प्रधानमंत्री नहीं बन सकता।’ उन्होंने अपने ही अंदाज में पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि तुम्हारे पास बलूचियों की समस्या है, न जाने क्या-क्या झगड़े हैं। आप यहां अपनी टांग या नाक न अड़ाओ। वरना जख्मी हो जाओगे।

लड़कियों की शिक्षा पर हमें ज्ञान न दे पाक

ओवैसी ने अपनी बता को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘पाकिस्तान के संविधान के हिसाब से कोई गैर-मुस्लिम प्रधानमंत्री नहीं बन सकता है। हम पाकिस्तान के लोगों से कहेंगे कि यहां मत देखो। यह हमारे घर का मामला है, यहां मत देखो। अपने आप को देखो। पाकिस्तान में ही हमले के बाद मलाला को छोड़कर बाहर जाना पड़ा। लड़कियों की शिक्षा के मामले में पाकिस्तान हमें ज्ञान न दे।’ बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी लगातार हिजाब पहनने का समर्थन कर रहे हैं। यही नहीं एक कॉलेज के बाहर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने वाली लड़की मुस्कान का भी उन्होंने जमकर समर्थन किया था। उनका कहना है कि मुस्कान बहादुर बेटी है और उसने अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने का काम किया है।

मैं मरने से नहीं डरता

इस बीच मुरादाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खुद पर हमले का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि मैं मौत से नहीं डरता हूं। मेरे मां-बाप ने पहले ही यह सिखा दिया था। दुआ करिए कि जब मेरी मौत हो तो कलमा नसीब हो। मैं मरने से नहीं डरता, मैं इस मौत के बाद के हिसाब से डरता हूं।

यही नहीं ओवैसी ने नारेबाजी करने वाली लड़की मुस्कान और उसके परिजानों से भी बात की है। ओवैसी ने ट्वीट कर बताया, ‘मांडया PES कॉलेज कर्नाटक की वह बहादुर हिजाबी लड़की ‘बीबी मुस्कान’ जिसने हिंदुत्व शरपसंदों का डट कर मुक़ाबला किया। मैंने मुस्कान और उनके वालिद साहब से बात की और मुस्कान की हिम्मत और जसारत की दाद दी, हौसला अफ़ज़ाई किया और कहा मुस्कान की बेबाकी को देख कर हमें भी हौसला मिला।

प्रियंका ने किया ट्वीट

इससे पहले आज कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके महिलाओं का पक्ष रखा था, प्रियंका ने लिखा था यह महिलाओं के अधिकार का मामला है कि यह उनकी मर्जी है कि बिकिनी पहले, हिजाब पहने या जिंस पहने इस पर किसी को कोई टिप्प्णी करने का अधिकार नहीं है। प्रियंका के साथ ही उमा भारती, केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम नेताओं ने हिजाब विवाद पर अपनी बात रखी।

कपिल मिश्रा ने जताया विरोध

मलाला की टिप्पणियों का विरोध करने के लिए भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने कहा, ‘अफगानिस्तान, ईरान, पाकिस्तान में हिजाब न पहनने पर मुस्लिम लड़कियों की हत्या की जा रही है। पाकिस्तान में सिर्फ हिंदू होने के कारण हिंदू, सिख लड़कियों की हत्या की जा रही है। उन्होंने वास्तविक मुद्दों पर कभी एक शब्द भी नहीं बोला।” उन्होंने आगे आरोप लगाया कि मलाला एक कट्टरपंथी इस्लामी जिहादी एजेंडा चला रही है।

मलाला ने यह दिया था बयान

पाकिस्तानी सामाजिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद को लेकर कहा, “लड़कियों को उनके हिजाब में स्कूल जाने से मना करना भयावह है। महिलाओं का उद्देश्य कम या ज्यादा बना रहता है। भारतीय नेताओं को मुस्लिम महिलाओं के हाशिए पर जाने को रोकना चाहिए।”

यह है हिजाब विवाद

कर्नाटक के एक कॉलेज में क्‍लास के भीतर मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने के लिए मना कर दिया था। मुस्लिम छात्राओं ने इसका विरोध किया। उन्होंने इसे धार्मिक स्‍वतंत्रता करार दिया। इसके बाद हिजाब के विरोध में कुछ बच्चों ने भगवा गमछे या शॉल पहनने शुरू कर दिया। इससे विवाद और बढ़ गया। मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। इस मामले पर सियासत भी लगातार जारी है। हिजाब के पक्ष में मुस्लिम महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here