चुनावी प्रचार अभियान के शंखनाद के साथ पीएम आज वाराणसी में 28 परियोजनाओं की देंगे सौगात

631
With the conch shell of the election campaign, PM will present 28 projects in Varanasi today
65 हजार करोड़ की प्रधानमंत्रीआत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का भी आगाज करेंगे।

वाराणसी। 2022 में होने वाले यूपी विधान सभा चुनाव में ​दोबारा सत्ता की डगर आसान करने के लिए पीएम मोदी आज वाराणसी में पूर्वांचल को साधने 28 महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को जनता के नाम समर्पित करेंगे।

पीएम आज करीब डेढ़ घंटे वाराणसी में रहेंगे। इस दौरान पीएम पांच हजार 190 करोड़ की 28 विकास परियोजनाएं जनता का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए 65 हजार करोड़ की प्रधानमंत्रीआत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का भी आगाज करेंगे।

सिद्धार्थनगर से पहुंचेंगे पीएम

आपकों बता दें कि पीएम मोदी सिद्धार्थ नगर से हेलीकॉप्टर से सीधे वाराणसी के मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से रूबरू होने के लिए आज नवनिर्मित रिंग रोड फेज-2 के किनारे स्थित मैदान में एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे।

एक लाख से ज्यादा लगाई गई कुर्सियां

मेहंदीगंज में आयोजित प्रधानमंत्री की जनसभा कार्यक्रम के लिए रविवार को मैट बिछाकर पंडाल को सुसज्जित कर दिया गया। जनता के लिए एक लाख से ज्यादा कुर्सियां लगाई गईं। प्रत्येक खंभे पर प्रधानमंत्री की होर्डिंग भी लगाई गई है। मंच के अंदर 18 एलइडी स्क्रीन, 4 ब्लॉक वीआईपी के लिए और एक ब्लॉक मीडिया के लिए बनाया गया है।

इस दौरान पूर्वांचल से वाराणसी की कनेक्टिविटी मजबूत करने वाली रिंग रोड, वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण सहित 28 परियोजनाओं को देश के नाम करेंगे। यहां बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब एक बजे वाराणसी पहुंचेंगे और जनसभा स्थल से ही ढाई बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

इन परियोजनाओं की मिलेगी सौगात

  •  रिंग रोड फेस 2 -1011.29 करोड़ की लागत से बना राजातालाब से वाजिदपुर हरहुआ मार्ग
  •  वाराणसी गोरखपुर एनएच-29 पर 3509.14 करोड़ से बना वाराणसी से बिरनो गाजीपुर तक 72.15 किलोमीटर राजमार्ग
  • कोनिया सेतु 26.21 करोड़ों रुपए की लागत से कोनिया सलारपुर वरुणा नदी पर पुल
  •  कालिकाधाम सेतु 19.14 करोड़ की लागत से निर्मित बाबतपुर कपसेठी भदोही मार्ग पर स्थित कालिका धाम पुल
  • सड़क चौड़ीकरण वाराणसी छावनी से पड़ाव तक लागत 18.66 करोड़
  •  रामनगर में 10 एमएलडी एसटीपी और इंटरसेप्टर सीवर लाइन का लागत 72.91 करोड़
  • वरुणा नदी के चैनेलाइजेशन और नदी तट का विकास कार्य लागत 201.65 करोड़
  • गंगा गोमती संगम स्थल कैथी में संगम घाट का निर्माण लागत 10.66 करोड़
  • मार्कण्डेय महादेव घाट कैथी में गंगा नदी के तट पर घाट का निर्माण लागत 5.14 करोड़
  • दशाश्वमेध घाट पर गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक का पर्यटन का विकास लागत 10.78 करोड़
  • 11.5 घाटों का पुनरुद्धार लागत 2.02 करोड़
  •  शूलटंकेश्वर घाट पर पर्यटन विकास कार्य लागत 1.60 करोड़
  • राजघाट से मालवीय पुल तक विकास कार्य लागत 2.74 करोड़
  •  सर्किट हाउस परिसर में अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण लागत 26.77 करोड़
  •  टाउन हॉल अंडर ग्राउंड पार्किंग व पार्क लागत 23.31 करोड़
  •  पुरानी काशी के राज मंदिर वार्ड का पुनर्विकास लागत 13.53 करोड़
  • पुरानी काशी के दशाश्वमेध घाट में विकास कार्य लागत 16.22 करोड़
  • जगमबाड़ी वार्ड का विकास कार्य लागत 12.65 करोड़
  • 8 कुंडों का सुंदरीकरण व संरक्षण कार्य लागत 18.96 करोड़
  • चकरा तालाब का सुंदरीकरण व संरक्षण कार्य लागत 2.59 करोड़
  • स्वर्गीय गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट मल्टीपरपरज हॉल का उन्नयन कार्य लागत 6.94 करोड़
  • बायो सीएनजी प्लांट शहंशाहपुर गोआश्रय केंद्र में लागत 23 करोड़
  • लाल बहादुर शास्त्री फल व सब्जी मंडी पहाड़िया का नवीनीकरण कार्य लागत 8.22 करोड़
  •  बीएचयू राजपूताना ग्राउंड में छात्र गतिविधि केंद्र लागत 27.82 करोड़
  • बीएचयू गर्ल्स हॉस्टल 200 सिटिंग रूम का निर्माण लागत 28.78 करोड़
  •  विवेकानंद हॉस्टल के पीछे आवासीय अपार्टमेंट का निर्माण लागत 40 करोड़
  •  बीएचयू में धनराज गिरी बॉयज हॉस्टल ब्लॉक का निर्माण लागत 70. करोड़
  • राजकीय पशु धन एवं कृषि प्रक्षेत्र आराजी लाइन का नवीनीकरण कार्य लागत 1.70 करोड़
  •  चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र में आंतरिक अवस्थापना विकास कार्य लागत 10.85 करोड़

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here