वाराणसी। दीपावली के पहले पीएम मोदी पूर्वांचल को एक और सौगात देने जा रहे हैं वह 25 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से वाराणसी गोरखपुर हाईवे का लोकार्पण करेंगे इस परियोजना को लेकर दिलचस्प बात यह है कि इससे सीएम योगी की कर्मभूमि गोरखपुर और पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी, इसके शुरू हो जाने से वाराणसी से गोरखपुर आने-जाने वालों को सहूलित मिलेगी, यह हाईवे रिंगरोड से जुड़ा है।
इन जिलों को मिलेगा भरपूर लाभ
इस परियोजना से लखनऊ, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली सहित बिहार के लोगों को भी आवागमन की सुविधा मिलेगी। इसमें वाराणसी के संदहा (चिरईगांव) से गाजीपुर (बिरनो) तक पैकेज दो का काम पूरा हो चुका है, करीब 72.15 किमी लंबे इस मार्ग पर जमीन अधिग्रहण से लेकर सड़क और पुल निर्माण पर 3509 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
तैयारियों में जुटा स्थानीय प्रशासन
प्राप्त सूचना के अनुसार, पीएम मोदी की 25 अक्तूबर को आयोजित जनसभा के लिए रिंगरोड किनारे मेंहदीगंज गांव में बन रहा जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माण अंतिम चरण पर है, हेलीपैड बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है। एसपीजी की टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया है।
इसे भी पढ़ें..
- दोस्त के प्यार में पागल पत्नी ने घर छोड़ा, पति ने फांसी तो पत्नी ने आग लगाकर दी जान
- लखनऊ : कुछ इस अंदाज में भाजपाइयों ने मनाया गृहमंत्री अमित शाह का जन्मदिन
- प्यार के खातिर कलयुगी मां ने अपनी ममता का किया सौदा, इस तरह पुलिस ने किया बेनकाब
- श्नाइडर इलेक्ट्रिक ने देश की पथप्रदर्शक महिला उद्यमियों को ‘प्रेरणा अवार्ड’ से सम्मानित किया