दिपावली के पहले पूर्वांचल को एक और सौगात, वाराणसी- गोरखपुर हाईवे का पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

389
According to Axis My India CSI survey, 42 percent of Indians consider PM Narendra Modi suitable
ओमिक्रोन के डर से फरवरी में आई गिरावट के बाद नेट स्कोर में वृद्धि प्रदर्शित की।

वाराणसी। दीपावली के पहले पीएम मोदी पूर्वांचल को एक और सौगात देने जा रहे हैं वह 25 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से वाराणसी गोरखपुर हाईवे का लोकार्पण करेंगे इस परियोजना को लेकर दिलचस्प बात यह है कि इससे सीएम योगी की कर्मभूमि गोरखपुर और पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी, इसके शुरू हो जाने से वाराणसी से गोरखपुर आने-जाने वालों को सहूलित मिलेगी, यह हाईवे रिंगरोड से जुड़ा है।

इन जिलों को मिलेगा भरपूर लाभ

इस परियोजना से लखनऊ, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली सहित बिहार के लोगों को भी आवागमन की  सुविधा मिलेगी। इसमें वाराणसी के संदहा (चिरईगांव) से गाजीपुर (बिरनो) तक पैकेज दो का काम पूरा हो चुका है, करीब 72.15 किमी लंबे इस मार्ग पर जमीन अधिग्रहण से लेकर सड़क और पुल निर्माण पर 3509 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

 तैयारियों में जुटा स्थानीय प्रशासन

प्राप्त सूचना के अनुसार, पीएम मोदी की 25 अक्तूबर को आयोजित जनसभा के लिए रिंगरोड किनारे मेंहदीगंज गांव में बन रहा जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माण अंतिम चरण पर है, हेलीपैड बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है। एसपीजी की टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here