नई दिल्ली। 45 दिनों के भीतर रेलवे की एक और संस्था के बंद होने की खबर सामने आई है। दरअसल रेलवे बोर्ड ने देश भर के स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए गठित भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (आईआरएसडीसी) को बंद करने का आदेश जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 45 दिनों के भीतर रेल मंत्रालय के तहत यह दूसरा संगठन है, जिसे बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
इससे पूर्व सात सितंबर को भारतीय रेलवे ने वैकल्पिक ईंधन संगठन (आईआरओएएफ) को बंद करने का आदेश दिया था। बताया जा रहा है कि यह कदम वित्त मंत्रालय की सिफारिश लागू करने की दिशा में उठाया गया है। वित्त मंत्रालय ने एक रिपोर्ट में सिफारिश की थी कि सरकार निकायों को बंद करके या विभिन्न मंत्रालयों के तहत कई संगठनों का विलय करके उन्हें युक्तिसंगत बनाए।
वहीं रेलवे बोर्ड द्वारा इस बाबत जारी आदेश में कहा गया कि आईआरएसडीसी जिन स्टेशनों का प्रबंधन करता है, उन्हें संबंधित क्षेत्रीय रेलवे को सौंपा जाएगा और निगम आगे के विकास के लिए परियोजनाओं संबंधी सभी दस्तावेज भी उन्हें सौंपेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक दशक से भी कम पुराने संगठन के बंद होने से भी कई लोग स्तब्ध हैं, क्योंकि यह वित्त मंत्रालय द्वारा इसे रेल भूमि विकास प्राधिकरण के साथ विलय करने की सिफारिश के विपरीत है।
जो इसी तरह का काम करने वाली एक अन्य संस्था है। गौरतलब है कि आईआरएसडीसी का गठन मार्च 2012 में किया गया था। अन्य कई परियोजनाओं के अलावा यह निगम मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के पुनर्विकास के लिए बोली प्रक्रिया में भी शामिल था। बताया गया कि आईआरएसडीसी ने हाल में केएसआर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन और चंडीगढ़ में ‘रेल आर्केड’ की स्थापना के लिए बोलियां आमंत्रित की थी।
उसने पूरे दक्षिण भारत में 90 रेलवे स्टेशन के सुविधा प्रबंधन की योजना की भी घोषणा की थी। वहीं प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में रेलवे के बुनियादी ढांचे के निर्माण एवं संवर्द्धन से संबंधित परियोजनाओं को लागू करने वाले रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) का, विशेष बुनियादी ढांचा निर्माण संगठन ‘इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन लिमिटेड’ (इरकॉन) के साथ विलय करने की भी सिफारिश की गई है। बहरहाल इस संस्था के लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें..
- पीएम मोदी ने कुशीनगर अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को किया देश को समर्पित, योगी सरकार को सराहा
- शाहरूख के फैन फिर निराश :आर्यन खान को नहीं मिली कोर्ट से राहत, जमानत याचिका खारिज
- कुशीनगर में बड़ा हादसा, बोलेरो की टक्कर से पति-पत्नी की मौत, मासूम समेत दो घायल
- यूपी मिशन-2022: ओम प्रकाश राजभर ने फिर मारी पलटी, अखिलेश से की मुलाकात, किया ये बड़ा ऐलान