बिजनौर: तालाब में कार अनियंत्रित होकर पलटी, चार युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

234
Bijnor: The car overturned uncontrollably in the pond, four youths died, one was in critical condition
गाड़ी चला रहा दीपक (21 वर्ष) पुत्र भूपेंद्र निवासी हीरा खेमपुर थाना कोतवाली देहात गंभीर रूप से घायल हो गया।

बिजनौर। यूपी के बिजनौर में गुरुवार रात को ए​क दिल दहलाने वाला हादसा हुआ, इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गईं,जबकि कार चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हे। यह हादसा बिजनौन के कोतवाली देहात क्षेत्र में हुआ है। यहां शादी से लौटते समय कार तालाब में गिर गई। इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि कार सवार कुछ युवक नशे में थे। कार में सवार सभी युवक बारात में शामिल होने आए थे। वहीं लौटते समय रास्ता भटक गए। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत बेहद गंभीर है। मृतकों में दो ग्राम रोशनपुर प्रताप और एक तकीपुर का रहने वाला है। वहीं एक युवक चंदक थाना मण्डावर का रहने वाला है।

निजी अस्पताल में भर्ती

अलीपुर मान उर्फ खेड़ा में बरात में शामिल होने पांच युवक आए थे। युवकों की कार तालाब में पलट जाने से चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का बिजनौर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर से बरात थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अलीपुर मान उर्फ खेड़ा में रामगोपाल के यहां आई थी। बरात में ग्राम तकीपुर और रोशनपुर प्रताप के भी कई युवक आए थे। वे गुरुवार रात करीब 11 बजे वैगनआर कार से कोतवाली देहात के लिए निकले। वहीं रास्ता भटक जाने के कारण उनकी कार तालाब में पलट गई। दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि कार चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

इनकी हुई मौत

इस हाइसे में अक्षय (20 वर्ष) पुत्र जय सिंह निवासी चंदक थाना मंडावर, विशाल (21 वर्ष) पुत्र पप्पू, रजत (20 वर्ष) पुत्र भगीरथ निवासी ग्राम रोशनपुर प्रताप, प्रताप (22 वर्ष) पुत्र रणधीर निवासी तकीपुर थाना कोतवाली देहात की मौत हो गई, जबकि गाड़ी चला रहा दीपक (21 वर्ष) पुत्र भूपेंद्र निवासी हीरा खेमपुर थाना कोतवाली देहात गंभीर रूप से घायल हो गया। दीपक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here