पीएम मोदी दिपावली से पहले आ रहे हैं वाराणसी, 32 परियोजनाओं को लगेंगे पंख

324
PM Modi is coming to Varanasi before Diwali, 32 projects will get wings
इस दौरान पीएम काशी को 5 हजार 233 करोड़ 87 लाख रुपये की करीब 32 परियोजनाओं का सौगात देगें।

वाराणसी- अवनीश पांडेय। दीपावली से पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं 25 अक्टूबर को वाराणसी में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है वेसुबह करीब 11 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और दोपहर के बाद सिद्धार्थनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इस दौरान पीएम काशी को 5 हजार 233 करोड़ 87 लाख रुपये की करीब 32 परियोजनाओं का सौगात देगें। यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में पीएम का दौरा चुनावी रणनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

पीएम मोदी की रैली की जगह आज हो सकती है तय

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बुधवार को पीएम मोदी की प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होने परमपुर, भड़ाव और संदहा का निरीक्षण किया और यहां हेलीपैड आदि निर्माण पर भी चर्चा की।पीएम मोदी की जनसभा के लिए बुधवार को एसडीएम राजातालाब और भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मेहंदीगंज स्थित स्थल को देखने पहुंचे। जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि रिंग रोड के पास स्थित मेहंदीगंज में सभा स्थल के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद को भी मौके पर बुलाकर मंत्रणा की गई, लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के लिए अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय को सभी विकल्पों से अवगत करा दिया गया है।

इन परियोजनाओं को मिलेगी हरी झंडी

  • 16.22 करोड़ रुपये में दशाश्वमेध वार्ड का पुनरोद्धार
  • 12.65 करोड़ रुपये में जंगमबाड़ी वार्ड का पुनरोद्धार
  • 16.97 करोड़ रुपये में शहर के आठ कुंडों का सौंदर्यीकरण
  • 2.59 करोड़ रुपये में चकरा तालाब का विकास व सौंदर्यीकरण
  •  6.94 करोड़ रुपये में पद्मविभूषण गिरिजा देवी मल्टीपरपज हाल का उच्चीकरण
  • 2.74 करोड़ रुपये में राजघाट से मालवीय पुल तक पर्यटन विकास
  • 72.91 करोड़ रुपये में 10 एमएलसडी क्षमता की रामनगर एसटीपी
  •  201.65 करोड़ रुपये में वरुणा का तट सौंदर्यीकरण और चैनलाइजेशन
  •  15.80 करोड़ रुपये में गंगा गोमती के कैथी संगम तक का सौंदर्यीकरण
  •  10.78 करोड़ रुपये में गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट का सौंदर्यीकरण
  •  2.02 करोड़ रुपये में दशाश्वमेध से मुंशी घाट तक सौंदर्यीकरण
  •  1.68 करोड़ रुपये में शूल टंकेश्वर घाट पर पर्यटन विकास
  •  26.77 करोड़ रुपये में सर्किट हाउस पर अंडरग्राउंड पार्किंग
  •  23.31 करोड़ रुपये में टाउन हाल पार्किंग और पार्क
  •  13.53 करोड़ रुपये में राजमंदिर वार्ड का पुनरोद्धार
    70 करोड़ रुपये में बीएचयू में धनराजगिरी ब्यायज ब्लाक हास्टल ब्लाक
  •  40 करोड़ रुपये में बीएचयू में रेजीडेंसियल अपार्टमेंट
  •  6.60 करोड़ रुपये में पलही पट्टी में विज्ञान व वाणिज्य संकाय विभाग की स्थापना
  • 6.41 करोड़ रुपये में 50 बेड एकीकृत अस्पताल भद्रासी
  •  26.21 करोड़ रुपये में कोनियाघाट का यमुना पर पुल निर्माण
  •  19.14 करोड़ रुपये में दो लेन का कालिकाधाम पुल
  • 18.66 करोड़ रुपये में वाराणसी कैंट से पड़ाव मार्ग
  •  10.85 करोड़ रुपये में चांदपुर आस्थान में सड़क और सीवर का काम
  •  3509.14 करोड़ रुपये में वाराणसी गोरखपुर एनएच-29 का पैकेज-2
  • 4.96 करोड़ रुपये मंडी परिषद में पेस्टिसाइड लैब सहित अन्य विकास कार्य
  • 1.70 करोड़ रुपये में आराजी लाइन में बायोगैस प्लांट पर एग्रीकल्चर फार्म व अन्य कार्य
  • 23 करोड़ रुपय में शहंशाहपुर स्थित बायोगैस प्लांट
  • 2.75 करोड़ रुपये में आईटीआई करौंदी में आवासीय भवन
  •  28.78 करोड़ रुपये में बीएचयू गर्ल्स हास्टल में 200 रुम
  •  27.82 करोड़ रुपये में बीएचयू के राजपूताना ग्राउंड में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here