अयोध्या—बीकापुर—मनोज यादव। यूपी के अयोध्या जिले से संपत्ति विवाद का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जमीन के लिए एक मां ही अपनी सगी बेटी की जान की दुश्मन बन बैठी है। दरअसल पीड़िता के पिता की बहुत पहले मौत हो गई है। इसके बाद उसकी मां ने दूसरे से शादी करके घर बसा लिया है।
अब उस महिला की अपने पहले पति की संपत्ति पर नजर है। वह हर हाल में अपने पहले पति की संपति पर कब्जा करना चाहती, लेकिन उसके रास्ते में उसकी पहले पति से जन्मी बेटी आ रही है। इसके बाद महिला ने अपनी बेटी को जान से मारने की साजिश रच डाली। इसकी भनक लगते ही पीड़ित लड़की ने मंगलवार को आला अधिकारियों के यहां पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
रास्ते में दी जान से मारने की धमकी
मामला अयोध्या जिले के हैदर गंज कोतवाली क्षेत्र के बेला गांव का है। जहां पर बेटी अपने बाप की जायदाद पाने के लिए तहसील बीकापुर अधिकारी के पास आ रही थी तो रास्ते में उसकी मां का कथित पति के द्वारा उसको जान से मारने की धमकी और जायदाद से हट जाने के लिए कहा गया। जिसकी शिकायत आज बीकापुर कोतवाली में बेटी ने की है।
मंगलवार को पीड़िता ने मीडिया से बताया कि उसके पिता की बहुत पहले मौत हो चुकी है। इसके बाद उसकी मां ने दूसरी शादी करके घर बसा लिया। इधर उसकी मां की नजर उसकी संपति पर है वह हर हाल में अपने पहले पति की संपति पर कब्जा करना चाहती है। इसके लिए वह अपनी बेटी को भी दुनिया से हटाने को तैयार है। जब इसकी भनक बेटी को लगी तो उसने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है।
इसे भी पढ़ें
- शिवपाल और अखिलेश में ठनी: अब गठबंधन की जगह हठवर्धन शुरू, प्रसपा ने भी निकाली रथयात्रा
- खुशखबरी! अब बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, मिली मंजूरी, गाइडलाइन जल्द होगी जारी
- गोरखपुर: मनीष गुप्ता हत्याकांड के दो और हत्यारोपी आत्मसमर्पण की कोशिश में पकड़े गए
- हॉट और सेक्सी सनी लियोनी, टैरेस पूल में मस्ती करतीं नजर आई, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल