बहराइच : स्टील फैक्ट्री में क्रेन टूटकर गिरी, एक मजदूर की मौत, तीन गंभीर घायल

258
Bahraich: Crane collapses in steel factory, one worker killed, three seriously injured
सरिया मिल में काम करने के दौरान मंगलवार की भोर लगभग चार बजे अचानक क्रेन टूट गई। जिससे काम कर रहे कई मजदूर दब गए।

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में उस समय हड़कंप मच गया। जब आसाम रोड स्थित स्टील फैक्ट्री में क्रेन टूटकर नीचे गिर गई। क्रेन के नीचे पांच मजदूर दब गए, इससे एक मजदूरर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार घायलों को किसी तरह बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर तीन मजदूरों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जबकि एक घायल मजदूर का इलाज बहराइच अस्पताल में चल रहा है। इस घटना को छिपाने के लिए पांच घंटे तक मिल प्रबंधन ने किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

आपकों बता देें कि बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र के आसाम रोड पर सुदेश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नाम से स्टील फैक्ट्री है। इसमें पारस ब्रांड की टीएमटी सरिया बनाया जाता है। सरिया मिल में काम करने के दौरान मंगलवार की भोर लगभग चार बजे अचानक क्रेन टूट गई। जिससे काम कर रहे कई मजदूर दब गए।

क्रेन टूटते ही आसपास के मजदूर तो बाहर निकल गए, लेकिन पांच मजदूर उसी में दबे रह गए। काफी मशक्कत के बाद क्रेन को हटाया गया। क्रेन हटने के बाद उसके नीचे दबे बिहार के रहने वाले संजय पुत्र केशावर ढोल बजवा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अनिल कुमार पुत्र राजेन्द्र, राहुल कुमार पुत्र श्याम सुंदर, दुर्गेश पुत्र राजेन्द्र (जोकि सभी बिहार राज्य के ही है,) व अमेठी निवासी मोहम्मद हसनैन पुत्र जमी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल मजदूरों को आनन-फानन उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए तीन लोगों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। रिसिया थानाध्यक्ष हेमंत गौड़ ने बताया कि एक मजदूर की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।हादसे के बाद सुबह से ही फैक्ट्री पर पत्रकार पहुंचने लगे थे। यहां पर पत्रकारों और पुलिस को घुसने से रोक दिया गया। आलाधिकारियों के हस्तक्षेप पर फैक्ट्री के अंदर जाने की अनुमति मिली। वहीं मजदूर की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची तो हड़कंप मच गया। परिजन भागते हुए बिहार पहुंचे। वहीं पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद देर शाम परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here