भारत बंद को सफल बनाने के लिए अधिवक्ता मंच ने किया जन संपर्क

252
Advocates Forum did public relations to make Bharat Bandh successful
प्रयागराज में 27 सितम्बर को भारत बंद को सफल बनाने को लेकर जन संपर्क करते हुए अधिवक्ता गण

प्रयागराज। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत 27 सितंबर 2021 भारत बंद को सफल बनाने के लिए आज 24 सितंबर को अधिवक्ता मंच की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व अध्यक्ष जिला न्यायालय इलाहाबाद श्री विनोद चंद्र दुबे और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री के.के. राय के नेतृत्व में सिविल लाइंस के व्यापारियों से 27 तारीख को दुकानें बंद रखकर भारत बंद को सफल बनाने की अपील की गई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने दुकान दुकान जा कर व्यापारियों से भारत बंद को सफल बनाने की अपील किया तथा सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री सुशील खरबंदा से मिलकर 27 सितंबर के भारत बंद को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील किया।श्री खरबंदा ने किसानों के द्वारा आहूत भारत बंद का समर्थन करते हुए 27 सितंबर को सिविल लाइंस की दुकानों को बंद रखने का आश्वासन दिया।

अधिवक्ता विनोद चंद्र दुबे और  के.के. राय के नेतृत्व मेें जन संपर्क करते  अधिवक्तागण

इस दौरान हाई कोर्ट बार के उपाध्यक्ष रजनीकांत राय, धर्मेंद्र सिंह, समीम उद्दीन खान, शमशुल इस्लाम, प्रमोद कुमार गुप्ता, मुस्ताक अहमद, रज्जन यादव, कपिल यादव, राजीव कुमार, काशान सिद्दीक़ी, रेहान जैदी , घनश्याम मौर्य, अधिवक्ता मंच के संयोजक राजवेन्द्र सिंह, सह संयोजक मो0 सईद सिद्दीक़ी, आदि अधिवक्ता तथा नागरिक समाज के संयोजक अविनाश मिश्र भी मौजूद रहे। सिविल लाइन्स के व्यापारियों ने बन्द का समर्थन किया। इससे पूर्व अधिवक्ता मंच की ओर से इलाहबाद हाई कोर्ट तथा जिला न्यायालय में भी पर्चा बांटकर किसान आंदोलन को समर्थन करने की अपील की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here