लखनऊ। आज प्रातः 11:10 बजे हौसला फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा सिंह को रमन शर्मा से सूचना मिली कि सेक्टर एन में मकान संख्या 459 के सामने एक बुजुर्ग दो दिन से बीमार और चोटिल अवस्था मे पड़ा है। सूचना मिलते ही नेहा सिंह उक्त स्थान पर पहुंची ही आस पास के लोगों से इस बुजुर्ग के बारे ने बातचीत की और 108 में एम्बुलेंस हेतु सम्पर्क लिया एवं 112 नम्बर पर भी बात की। सेक्टर एन में रहने वाली आशा ने इस बुजुर्ग को भोजन पानी व चाय आदि खाने पीने की लिए दिया था।
आशा से बात करने पर पता चला कि 112 पर पहले भी कॉल किया किया गया था और PRV से लोग आये थे किन्तु कोई मदद नही की गई। नेहा सिंह ने इसके बाद आज़ाद हफ़ीज जी से बात की जिसके बाद आशियाना थाना से सिपाही अरविन्द यादव और PRV से दीपक राठौर व राजेश कुमार ज घटना स्थल पर पहुंचे। तब तक एम्बुलेंस भी आ गयी और उस बीमार और चोटिल बुजुर्ग को एस बक्शी जी की सहायता से लोक बन्धु राज नारायण अस्पताल में बुजुर्ग की चिकित्सा देने बाद उसे नए कपड़े पहनाकर शेल्टर होम भेज दिया गया ताकि उनका स्वास्थ्य और देखभाल सही से हो सके।
इसे भी पढ़ें…