शिक्षक दिवस पर शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों का किया गया भव्य स्वागत

495
Grand welcome to teachers and public representatives on Teachers' Day
बतौर मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रयागराज डॉ नानक सरन जी ने कहा कि शिक्षा के बल पर ही समाज की दिशा और दशा बदली जा सकती है।

अयोध्या- मनोज यादव। शिक्षक दिवस के अवसर पर,अयोध्या जनपद के विकास खंड तारुन में ग्राम पंचायत तारडीह में शिवा इंटरप्राइजेज के परिसर में तारुन द्वित्तीय के जिला पंचायत सदस्य हरिश्चन्द्र निषाद व मनोज यादव अधिवक्ता वा पत्रकार ने स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया।

समारोह के सम्मानित मुख्य अतिथि निषाद समाज की शान,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रयागराज डॉ. नानक सरन जी रहे। स्वागत समारोह का शुभारंभ डॉ नानक सरन जी द्वारा, महर्षि वेदव्यास, भगवान निषादराज,वीर एकलव्य व डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। आयोजक हरिश्चन्द्र निषाद एवं पूर्व ग्राम प्रधान हथिगो श्रीनाथ निषाद सहित निषाद समाज के सैकड़ो लोगों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया।

छोटे कविराज की बेमिसाल कविता,जो बता रहे मोबाइल की महिमा

समारोह में निषाद समाज के सम्मानित शिक्षकों एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य राम स्वरूप फैजाबादी सहित अनेकों ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह के रूप में वीर एकलव्य की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रयागराज डॉ नानक सरन जी ने कहा कि शिक्षा के बल पर ही समाज की दिशा और दशा बदली जा सकती है।उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को, अपने बच्चों को वेहतर शिक्षा दिलाने हेतु प्रेरित करते हुए समाज के लोगों को हरसंभव मदद देने का विश्वास दिलाया।

कार्य्रकम में सम्मानित श्री राम निहाल निषाद,बाबूराम गौड़,एडवोकेट आशाराम निषाद,पुर्व ग्राम प्रधान हथिगो श्रीनाथ निषाद,सचिन निषाद,हरिकिशन निषाद,अंतर्राष्ट्रीय महामंडलेश्वर संतोष निषाद जी,रामजीत निषाद ग्राम प्रधान ऐमी आलापुर,अनिका निषाद ग्राम प्रधान ,शत्रुघ्न निषाद ग्राम प्रधान,राम चन्दर निषाद ग्राम प्रधान,संतोष निषाद ,अरुण निषाद,राम प्रसाद निषाद,जसपाल निषाद, लालमणि निषाद,अरुण निषाद शिक्षक,विनोद निषाद UPP,संजय निषाद,दीपू कोरी,पवन जलवंशी,कुलदीप निषाद,शिवनाथ निषाद सहित सैकड़ों लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत मे आयोजक हरिश्चन्द्र निषाद ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथितियों सहित उपस्थित समस्त समानित लोगों का आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़ें…

बच्चों पढ़ाई का बोझ न पड़े, इसलिए स्कूलों में सहज माहौल देने के निर्देश, परीक्षा पर रोक

बकरियां चराते-चराते अनीसा बन गई फास्ट बॉलर, चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी-19 में हुआ चयन

महोबा के इस गांव में दो दिन में हो गई 20 कुत्तों की मौत, जानिए वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here