लालू यादव के परिवार में छिड़ी सियासी रार, जन्माष्टमी की शुभकामनाओं वाले तेज प्रताप के पोस्टर से तेजस्वी गायब

451

बिहार-अवनीश पांडेय। यूपी के राजनीति में मुलायम परिवार के तर्ज पर अब बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के परिवार में भी राजनीतिक रार छिड़ती दिखाई दे रही है। कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर चल रहे पोस्टर पॉलिटिक्स से एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के विधायक बेटे तेज प्रताप यादव और और उनके भाई तेजस्वी यादव के संबंध सूर्खियों में हैं। रविवार की शाम को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने के लिए तेजप्रताप यादव के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए। ये पोस्टर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गए क्योंकि इसमें नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव गायब हैं।

पोस्टर में तेजप्रताप यादव की बड़ी-सी तस्वीर के साथ लालू प्रसाद यादव और राबरी देवी की छोटी तस्वीरें लगाई गई हैं, लेकिन तेजस्वी यादव कहीं नहीं दिख रहे हैं। जैसे ही पोस्टर चर्चा में आया तेजप्रताप ने अपने ट्विटर से ट्विट कर एक नई तस्वीर डाली, जिसमें दोनो भाई नजर आए। माना जा रहा है कि यह पैचअप की तस्वीर है, हलांकि तेजप्रताप ने ट्विटर से दूबारा पोस्ट डालकर मामला सुलझाने का पूरा प्रयास किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here