राष्ट्रपति राम कोविंद ने रामायण कांक्लेव का किया शुभारंभ, बोले सबके राम, सब में राम

481
  • राम के नगरी में सीएम योगी ने राष्ट्रपति के नाम पर यू बताया राम का प्रभाव

आयोध्य।अवनीश पांडेय। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यूपी के दौरे पर है। इस दौरान आज राष्ट्रपति कोविंद अयोध्या रामलला के दर्शन करने पहुंचे। उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रही। अयोध्या में राष्ट्रपति कोविंद ने रामायण कांक्लेव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में प्रभु राम का वंदन करते हुए कहा कि राम जन-जन के हैं। वह व्यापक आस्था के प्रतीक हैं। अगर किसी भी नाम के आगे सर्वाधिक शब्द का प्रयोग हुआ है तो वह भगवान राम का नाम है।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रपति के नाम के आगे भी श्रीराम का नाम जुड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदर्शित करता है कि करोड़ों लोगों की सांस व रोम-रोम में राम बसे हैं। राम के प्रति सनातन आस्था संतों व संघ परिवार के मार्गदर्शन के फलस्वरूप पांच अगस्त 2020 को वह समय आया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राममंदिर निर्माण की नीव रखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here