कामरेड बृज बिहारी पांडेय की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा

237
cbjp-kasam-lko-cpimlmale
का. बृज बिहारी की याद में आयोजित श्रध्दांजलि सभा

लखनऊ। लखनऊ के लेनिन पुस्तक केंद्र में कामरेड बृज बिहारी पांडेय की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। संचालन माले के लखनऊ जिला प्रभारी कामरेड रमेश सिंह सेंगर ने किया। जसम उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष कौशल किशोर ने कम्युनिस्ट आन्दोलन में तथा जन संस्कृति मंच के निर्माण में कामरेड बी बी पांडेय की भूमिका पर विस्तार से अपनी बात रखी। इस मौके पर जसम लखनऊ के संयोजक फ़रज़ाना महदी व सह संयोजक कलीम खान, एक्टू के मधुसूदन मगन, स्कूटर इंडिया के आर बी सिंह, इनौस के राजीव गुप्त, सूरज प्रसाद, रामसेवक, रमेश शर्मा आदि ने श्रद्धांजलि दी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here