
मनोरंजन डेस्क। पड़ोसी देश अफगानिस्तान इस समय फिर अपने मुश्किल समय से गुजर रहा है। तालिबान के कब्जे के बाद से वहां के हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे है। ऐसे में वहां के रहने वाले लोग वहां के हालात के बया कर रहे है। वहां के आम लोग देश छोड़कर जाने के लिए मजबूर हैं। अफगान लोगों के लिए इंसाफ की मांग की जा रही है। सलमान खान की फिल्म में काम कर चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री वरीना हुसैन का जन्म अफगानिस्तान में हुआ है। उन्होंने वहां के बिगड़े हालात पर चिंता जताई है।
View this post on Instagram
20 साल पहले जब अफगानिस्तान के हालात बिगड़े थे तब उनके परिवार ने देश छोड़ दिया था और उज्बेकिस्तान चला गया था। वरीना हुसैन 10 साल पहले भारत आईं और यहीं अपना घर बना लिया। फिल्म ‘लवयात्री’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं वरीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि तालिबान के कब्जे के बाद वह वहां के हालात समझ सकती हैं कि क्यों लोग काबुल छोड़ना चाह रहे हैं। वरीना का परिवार अमेरिका में रहता है हालांकि उन्होंने मुंबई में काम करना चुना।

भारत से मिला प्यार
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए वरीना कहती हैं कि ‘मेरी जिंदगी भी उनकी तरह है जो युद्धग्रस्त देश से पलायन के परिणामों से जूझ रहे हैं। एक बेहतर जिंदगी की तलाश में मेरा परिवार एक देश से दूसरे देश को खोजने लगा। आखिरकार हम भारत पहुंचे, एक उदार और प्यार करने वाला देश, जिसने हमारा स्वागत किया और हमने इसे अपना घर बना लिया। अस्तित्व के लिए लड़ने वाले लोगों की तरह मैंने भी कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। मुझे नहीं पता था कि मैं एक दिन बॉलीवुड अभिनेत्री बन जाऊंगी। कई सालों के संघर्ष के बाद सलमान सर ने मुझे लॉन्च किया।