भोपाल। देश में बढ़ती भयंकर बेरोजगारी की स्थिति में मध्य प्रदेश के कोने-कोने से बेरोजगारी के खिलाफ हजारों की संख्या में युवाओं द्वारा आज प्रदेश की राजधानी भोपाल में रोजगार उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था तब प्रदेश सरकार द्वारा उनकी तमाम जायज मांगों को अनदेखा कर उनके शांति पूर्ण आंदोलन को बर्बर लाठीचार्ज करके दबाने का प्रयास किया गया।
इसकी घोर निंदा करते हुये एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के राज्य सचिव कॉमरेड प्रताप सामल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि “मध्यप्रदेश में लाखों सरकारी पद रिक्त होने के बावजूद प्रदेश सरकार ने पिछले 4 वर्षों से कोई वैकेंसी नही निकाली है। इसके चलते प्रदेश में लाखों युवा बेरोजगार हैं। जो परिक्षायें आयोजित भी हुईं तो उनमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्ति नही दी जा गयी।
इसके खिलाफ युवा शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे। इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार नौजवानों पर बर्बर लाठीचार्ज करना और सैंकड़ों युवाओं को गिरफ्तार करना पूरी तरीके से अलोकतांत्रिक है। उन्होंने इस गैर लोकतांत्रिक कार्यवाही की कड़े शब्दों में निंदा करते हुुुए सरकार से मांग किया कि गिरफ्तार किए गए युवाओं को तुरंत बिना शर्त रिहा किया जाये, पुलिस हमले में घायल युवाओं की उपचार की व्यवस्था की जाये और युवाओं की सभी मांगों को पूरा किया जाए। उन्होंने सभी जनवाद पसंद आम नागरिकों से अपील किया कि वे युवाओं के साथ खड़े हों और प्रदेश सरकार की इस गैर-लोकतांत्रिक कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाएं।
इसे भी पढ़ें…