मनोरंजन डेस्क। आज नागपंचमी है। पूरे देश में नागों की पूजा-अर्चना की जाती है। हमारे धर्म ग्रंथों से लेकर फिल्मी दुनिया में नाग-नागिन से जुड़े कई किस्से आज भी लोगों को लुभाते है। फिल्मी परदें पर जब-हिरोइनों ने नागिन का किरदार निभाया तब—तब पर्दे उनके प्रशसंकों की संख्या बढ़ गई। बात करें गुजरे जमाने की मशहूर अदाकार मीना कुमारी, श्रीदेवी, मौनी राय या श्रद्धा कपूर सभी ने नागिन बनकर दर्शकों के दिलों पर सालों तक राज किया है। जब नाग-नागिन की लवस्टोरी पर्दे पर आई तब-तब दर्शकों का भरपूर्ण प्यार मिला कुछ अभिनेत्रियों की इन्हीं किरदारों की वजह से बालीवुड में पहचान बन गई

नागिन (Nagin 1954)
बालीवुड में नाग नागिन के रहस्यमयी संसार पर बनी ये पहली हिंदी फिल्म है। प्रदीप कुमार और वैजयंती माला ने इसमें मुख्य भूमिका अदा की—फिल्म का एक गाना मन डोले, मेरा तन डोले, बेहद फेमस भी हुआ, उस वक्त ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई. जिसके बाद नाग नागिन पर फिल्में बनने का ट्रेंड शुरू हो गया। यह गाना आज भी जब बजता है तो संगीत के दीवाने खुद को थिरनकने से नहीं रोक पाते।

नागिन (Nagin 1976)
पुरानी नागिन के हिट होने के बाद डायरेक्टर राजकुमार कोहली को अचानक लगा कि नाग नागिन पर फिल्म बनना चाहिए।इसके बाद उन्होंने सुनील दत्त, जीतेंद्र, रीना रॉय, योगिता बाली, मुमताज, रेखा, संजय खान जैसे बड़े सितारों को लेकर बड़ी फिल्म बना डाली। नागिन के बदले पर बेस्ड इस मूवी ने ठीक ठाक कमाई की। इस फिल्म का संगीत इतना मधुर था कि कई सालों तक लोगों के दिलों दिमाग पर छाया रहा।

नगीना (Nagina 1986)
नाग नागिन सीरीज पर बेस्ड मूवी में ये सबसे हिट मूवी रही। कहानी वही नागिन का बदला, फिल्म में श्रीदेवी नागिन बनी। अमरीश पुरी सिद्ध सपेरे बने और ऋषि कपूर नागिन का प्यार। कमाई के मामले में फिल्म ने पुरानी सारी नागिन के रिकॉर्ड तो तोड़े ही उस दौर की आम फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। फिल्म का गाना मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा ने तो उस वक्त घर घर पर राज किया।

निगाहें (Nigahen 1989)
आपकों बता दें कि नगीना फिल्म के हिट होने के बाद डायरेक्टर ने ऐसी ही स्टोरी पर एक और फिल्म बनाने का मन बानाया। अगली फिल्म में श्रीदेवी तो थीं पर बाकी पूरी स्टार कास्ट नई थी। नगीना की स्टोरी आगे बढ़ाया गया। श्रीदेवी की बेटी श्रीदेवी ने स्टोरी को टेकओवर किया। पर वो खुद नागिन नहीं थीं। फिल्म में नाग नागिन से जुड़े कुछ अलग ही रहस्य थे। स्टोरी तो लोगों ने खूब पसंद की,पर ये फिल्म नगीना जैसा जादू नहीं चला सकी।

नाग-नागिन (Naag-Nagin 1989)
राम तेरी गंगा मैली फिल्म की बंपर कामयाबी के बाद डायरेक्टर को लगा कि मंदाकिनी और राजीव कपूर की जोड़ी फिर हिट रहेगी। इसी सोच के साथ बना डाली फिल्म नाग नागिन की। पर अफसोस की बात राम तेरी गंगा मैली जितनी हिट फिल्म साबित हुई थी। ये फिल्म उतनी ही बुरी तरह फ्लॉप हुई, नगीना जैसी फिल्म की उम्मीद में गए दर्शकों को शायद नाग नागिन की ये नई कैमिस्ट्री कुछ खास पसंद नहीं आई।

नाचे नागिन गली गली (Nache Nagin gali gali 1989)
बालीवुड फिल्म में अब तक बनी फिल्मों से यह फिल्म थोड़ अलग थी। इस फिल्म में मशहूर अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री और उनका नाग नितीश भारद्वाज दुश्मनों से बचते-बचते एक दूसरे से बिछड़ जाते हैं। नाग नागिन का ये प्रेमी जोड़ा दोबारा कैसे मिलता है। इसी पर बेस्ड है ये फिल्म।इस फिल्म को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था।

शेषनाग (Shehnaag 1990)
नाग नागिन फिल्म के ट्रेंड में किस्मत आजमाने में रेखा भी पीछे नहीं रहीं, इस फिल्म में वो नागिन की भूमिका में थी. नाग बने थे जीतेंद्र, डैनी तांत्रिक बने नजर आए। अच्छी खासी स्टार कास्ट होने के बावजूद फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकीं।

तुम मेरे हो (Tum Mere Ho 1990)
फिल्म वैसे तो नाग नागिन पर ही बेस्ड है। पर कहानी में नागिन का बदला जैसी थीम नहीं है। आमिर खान, जूही चावला मुख्य भूमिका में है। फिल्म में आमिर खान के पास कुछ करिश्माई शक्तियां हैं, फिल्म रिलीज के वक्त आमिर-जूही दोनों ही स्टार थे, पर उनका स्टारडम फिल्म को कोई खास सफलता नहीं दिला सका।

विषकन्या (Vishkanya 1991)
फिल्म पूजा बेदी की डेब्यू मूवी है। पर अफसोस की फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए उन्होंने गलत किरदार और गलत कहानी चुन ली, शायद कहानी गुम हो गई, और ये नई नवेली नागिन उनके दिलों पर राज करने से चूक गई।
जानी दुश्मन (Jaani Dushman 2002)
इस फिल्म पर नागिन पर हुए जुल्म का बदला लेने इच्छाधारी नाग बन कर आते हैं अरमान कोहली। जो जरा हाईटेक नाग बने हैं। मनीषा कोइराला के अलावा सनी देओल, अक्षय कुमार, सोनू निगम जैसे ढेरों सितारे हैं फिल्म में. बदला लेने का अंदाज भी नया है, पर ये नाग नागिन दर्शकों का दिल नहीं जीत सके। लंबी चौड़ी स्टार कास्ट के बावजूद फिल्म ने कुछ कमाल नहीं दिखाया।