बीकापुर में दिव्यांग सपा नेता ने गरीब महिलाओं को बांटे सरसों के तेल

361
Divyang SP leader distributed mustard oil to poor women in Bikapur
समाजवादी सरसों के तेल के स्टिकर पर मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव व डिंपल यादव की फोटो।

बीकापुर अयोध्या। मनोज यादव :यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए सभी दल जुटे है। इसी क्रम में दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने ग्रामीण महिलाओं के बीच पहुंचकर सपा के पक्ष में वोट देने की अपील के साथ ही निशु:ल्क सरसों का तेल बांटे। सपा नेता का कहना है कि इस समय महंगाई चरम पर है। ऐसे में लोगों का घर चलाना मुश्किल है, इसलिए मैं गरीबाों के घर में लगातार चूल्हे जलते रहे इस प्रयास में तेल बांटने आया हूं। आधा-आधा लीटर सरसों के तेल की सीसी महिलाओं में बांटा। जो तेल की शीशी महिलाओं को बांटा है उस पर लगा स्टिकर लगा है। स्टीकमर में समाजवादी सरसों तेल लिखा है। स्टिकर में समाजवादी पार्टी की तीन प्रमुख घोषणाओं का जिक्र। 20 लाख युवाओं को रोजगार हर घर की 300 यूनिट बिजली फ्री व एक करोड़ महिलाओं को 1500 रुपये समाजवादी पेंशन। समाजवादी सरसों के तेल के स्टिकर पर मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव व डिंपल यादव की फोटो। बाजार में बिक रहा है 190 रुपये प्रति लीटर सरसों का तेल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here