नैंसी भाभी राज कुंद्रा के ऐप के लिए बनाती थी पॉर्न फिल्में, ऐसे खुला राज

4593
Nancy Bhabhi used to make porn movies for Raj Kundra's app, such an open secret
ऐक्ट्रेस नंदिता दत्ता (Nandita Dutta) और उनके साथा मैनाक घोष को जबरन पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

कोलकाता। अश्लील फिल्में बनाने के मामले में जेल में बंद मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें दिन -प्रतिदिन मुश्किलें बढ़ती जा रही है। देशभर में फैले उनके नेटवर्क का रोज खुलासा हो रहा है। मुम्बई, दिल्ली, के बाद कोलकाता पुलिस ने राजकुंद्रा के कनेक्शन का खुलासा करते हुए कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस ने 2 मॉडल निकिता फ्लोरा सिंह और जानशी अप्सरा यादव की शिकायत पर ऐक्ट्रेस नंदिता दत्ता (Nandita Dutta) और उनके साथ मैनाक घोष को जबरन पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब निकिता दत्ता और राज कुंद्रा की कंपनी के संबंध होने का दावा किया जा रहा है।

Nancy Bhabhi used to make porn movies for Raj Kundra's app, such an open secret
नैंसी ने रोवा उर्फ यासमीन खान के साथ लगभग 18 महीने तक काम किया था और काफी पैसा कमाया था।

कोलकाता में गिरफ्तार की हुई अभिनेत्री नंदिता दत्ता खुद भी ‘नैंसी भाभी’ (Nancy Bhabhi) के किरदार में अश्लील फिल्मों में काम कर चुकी है। जानशी अप्सरा यादव और निकिता फ्लोरा सैनी के मुताबिक नंदिता दत्ता हॉटशॉट्स ऐप (HotShots App) के 2 प्रड्यूसर्स के साथ शूटिंग कर चुकी है। जानशी यादव ने अपने बयान में कहा है कि नंदिता उर्फ नैंसी भाभी ने मुंबई में राज कुंद्रा के ऐप के लिए काम किया था। नैंसी ने रोवा उर्फ यासमीन खान के साथ लगभग 18 महीने तक काम किया था और काफी पैसा कमाया था।बताया जा रहा है कि उमेश कामत और रोवा खान की गिरफ्तारी के बाद नैंसी भाभी एक अन्य ऐक्ट्रेस टीना नंदी के साथ कोलकाता भाग आई और यहां पर अपना पॉर्न फिल्में बनाने का धंधा एक नई ऐप और पार्टनर के साथ करने लगी। जानशी यादव ने दावा किया है कि रोवा खान ने उन्हें हॉटशाट्स ऐप की एक अश्लील फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था।

Nancy Bhabhi used to make porn movies for Raj Kundra's app, such an open secret
जानशी अप्सरा यादव और निकिता फ्लोरा सैनी के मुताबिक नंदिता दत्ता हॉटशॉट्स ऐप (HotShots App) के 2 प्रड्यूसर्स के साथ शूटिंग कर चुकी है।

आपकों बता दें कि इससे पहले मॉडल निकिता फ्लोरा सिंह ने भी सोशल मीडिया पर दावा किया था कि उमेश कामत ने उनसे हॉटशॉट्स की फिल्म के न्यूड शूटिंग करने का ऑफर दिया था। निकिता ने कहा, ‘उमेश कामत ने मुझे भी पिछले साल नवंबर में राज कुंद्रा के हॉटशॉट्स ऐप के लिए न्यूड शूटिंग का ऑफर दिया था। कामत ने मुझे रोजाना 25 हजार रुपये का ऑफर किया था मगर मैंने न्यूड शूटिंग से इनकार कर दिया। अब इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों ने बहुत सी लड़कियों को अश्लील फिल्मों में फंसाया है। झारखंड की एक लड़की ने इनके लिए शूटिंग की थी जिसके बाद उसका तलाक हो इससे पहले कानपुर वाराणसी समेत कई शहरों में राजकुंद्रा के कनेक्शन सामने आ चुके है पुूरे देश में इस नेटवर्क से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here