सेंट्रल बार एसोसिएशन का परिणाम घोषित, सुनील ​अध्यक्ष तो बृजेश बने महामंत्री

461
Central Bar Association results declared, Sunil on the post of President and Brijesh on the post of General Secretary
अध्यक्ष पद पर सुनील द्विवेदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी 593 वोटों से शिकस्त दिया और महामंत्री पद पर ब्रजेश यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 600 वोटों से पराजित किया है।

लखनऊ। शनिवार को सेट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का चुनाव परिणाम घोषित किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर सुनील द्विवेदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी 593 वोटों से शिकस्त दिया और महामंत्री पद पर ब्रजेश यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 600 वोटों से पराजित किया है।

एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव पिछले 24 मार्च को सम्पन्न हुआ था तथा दूसरे दिन मतगणना शुरू हुई थी जिसमे अध्यक्ष, महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के पदों की मतगणना पूरी हो गई थी परंतु हंगामे के कारण अन्य पदों की मतगणना पूरी नही हो पाई और मामला बार कौंसिल आंफ यूपी और इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ बेंच के समक्ष चला गया। चुनाव रद्द कराने के लिए कुछ प्रत्याशियों ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी भी फाइल किया था।

Central Bar Association results declared, Sunil on the post of President and Brijesh on the post of General Secretary
उपाध्यक्ष कनिष्ठ पद ब्रहमेंद मौर्य ने 1747 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 555 मतों से पराजित किया।

लखनऊ बार ऐसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना को लेकर भी विवाद हुआ था तथा हाईकोर्ट के आदेश के बाद मतगणना हुई थी। पिछले कई वर्षों से यह देखने आया है कि बार ऐसोसिएशन का चुनाव सही समय पर नहीं होते और होते है तो मतगणना तक हंगामा जरूर होता है, सेट्रल बार का पिछला वार्षिक चुनाव दो बार हुआ था।

Central Bar Association results declared, Sunil on the post of President and Brijesh on the post of General Secretary
विजयी प्रत्याशी को माला पहनाकर स्वागत करते साथी अधिवक्ता।

मुख्य चुनाव अधिकारी उपेंद्र सिंह के अनुसार वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर राजीव मिश्रा, उपाध्यक्ष मध्य के दो पदों पर सुभाष भारती व सचिन, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर ब्रहमेंद मौर्य, कोषाध्यक्ष के पद पर विवेक मिश्रा विजयी हुए है वही संयुक्त मंत्री के तीन पदों पर उत्तम त्रिपाठी, सैय्यद वारीसुल बार व सुरेन्द्र मौर्या ने जीत दर्ज की है। वरिष्ठ कार्यकारिणी के छह पदों पर रीना वर्मा, कौशलेंद्र द्विवेदी, अनिता साहू, शिव बहादुर मिश्रा, विनय कुमार व शशिकांत पांडे और कनिष्ठ कार्यकारिणी के छह पदों पर राहुल पांडे, राधा, ललित मोहन मिश्रा, आलोक दीक्षित, सुनील राजपूत व अभिषेक यादव विजयी घोषित किए गए है।

Central Bar Association results declared, Sunil on the post of President and Brijesh on the post of General Secretary

जीत के बाद मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाते जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here