योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में स्वतंत्रता दिवस से 217 शहरों में मिलेगी फ्री वाईफाई

325
Big decision of Yogi government, free wifi will be available in 217 cities from Independence Day in UP
मुख्यमंत्री का मानना है ​कि फ्री इंटरनेट मिलने से पढाई करने वाले छात्रों को विशेष राहत मिलेगीं

लखनऊ। योगी सरकार प्रदेश के युवाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी ने फैसला लिया हे ​कि 75वें स्वतंत्रता दिवस से प्रदेश के 217 शहरों में फ्री वाईफाई की सुविधा मिलेगी। इसके तहत 17 नगर निगमों के साथ ही सभी 75 जिला मुख्यालय शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नगर विकास विभाग मुफ्त वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी में जुट गया है। नगर विकास विभाग ने मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और नगर आयुक्तों को भेजे निर्देश में कहा है कि सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हाटस्पाट चिन्हित किए जाएं। विभाग 15 अगस्त से हर शहर के बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन के समीप के स्थलों, तहसील, कचहरी, ब्लाक कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय तथा मुख्य बाजारों में मुफ्त वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है।

भाजपा के संकल्प पत्र में भी मुफ्त वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने का उल्लेख था। प्रदेश में जब योगी सरकार बनी तो लखनऊ सहित राज्य के कई शहरों के प्रमुख स्थलों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। इसी तर्ज पर मुख्यमंत्री ने इस योजना को सभी जिला मुख्यालयों, नगर पालिका परिषदों तथा 17 नगर निगमों के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर शुरू करने का फैसला किया है। नगर विकास विभाग ने जो योजना तैयार की है, उसके अनुसार बड़े शहरों में दो स्थानों पर और छोटे शहरों में एक स्थान पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा दी जाएगी। ऐसे में लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, बरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन और फीरोजाबाद नगर निगम वाले शहरों के अलावा नगर पालिका परिषद के शहरों में भी यह सुविधा दी जाएगी।इसके लिए सरकार इंटरनेट कंपनियों से करार करेगी। योगी ​का निर्देश है कि इंटरनेट की स्पीड का विशेष ख्याल रखा जाए। मुख्यमंत्री का मानना है ​कि फ्री इंटरनेट मिलने से पढाई करने वाले छात्रों को विशेष राहत मिलेगीं

इसे भी पढ़ें…

साहब मुझे मेरी पत्नी से बचा लो, पीट-पीटकर मेरा जीना मुश्किल कर दिया, जानिए पूरा मामला

नशीले पदार्थ के साथ दो आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here