काजी सराय बाजार में आवारा सांड ने एक की जान ली तो एक को​ बिस्तर पर पहुंचाया, कई घायल

1079
When a stray bull killed one in Qazi Sarai market, one was taken to the bed, many injured
आवारा सांड के हमले से घायल वृद्ध घर पर पड़ा हुआ।

अयोध्या- बीकापुर। सराय भनोली क्षेत्र के अंतर्गत आवरा साड़ लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रहे है। गांव में रहने वाले एक दर्जन से ज्यादा लोग सांड केहमले से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। और इसी ग्राम सभा के निवासी कजियाना के रहने वाले सैयद मेहंदी जफर की मौत सांड के हमले से आज हो गई ।जिससे उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। कजियाना के ही रहने वाले खुर्शीद अहमद के गले की हड्डी सांड के हमले से टूट गई है। जिसके चलते वह बिस्तर पर पड़े हैं। खुर्शीद, जाफरी, मंगरू, सैफ, सकिर, और अनिल गौतम इस उपद्रवी सांड के हमले से अब तक घायल हो चुके हैं। शिकायतकर्ता ने बताया अनिल गौतम आज की तारीख में सांड के हमले से घायल हुए हैं।

When a stray bull killed one in Qazi Sarai market, one was taken to the bed, many injured
सांड के हमले से जान गवाने वाले सैयद मेहंदी जफर। फाइल फोटो

उसने बताया कि जब छुट्टा सांड उनकी खेत को चर रहा था और वह बीती शाम उसको दूर हटाने के लिए गए तो उसी दरमियान उनके ऊपर हमलावर हो गया जिससे उनको भी काफी गंभीर चोटें आई हैं। शिकायत करने के बाद बीकापुर के उप जिला अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग और थाना कोतवाली बीकापुर को दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि उक्त अधिकारी टीम के साथ घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण करें और मुझे आख्या की रिपोर्ट दें। साड का आतंक पिछले कई महीनों से इस क्षेत्र में व्याप्त है इसकी शिकायत इसके पहले भी संबंधित विभाग के अधिकारियों से की गई लेकिन उस पर कोई अमल नहीं किया गया ।जिस समय संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस प्रकरण की शिकायत की गई थी अगर उसी समय विभाग के पदाधिकारी सचेत जाते तो शायद आज जाफरी की मौत नही होती आज वह अपने परिवार के साथ होते। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इन आवारा सांडों से मुक्ति् दिलाने की मांग की है।खुर्शीद अहमद और अनिल कुमार गंभीर घायल है। इनके परिजनों ने डीएम से गुहार लगाई है कि सरकारी खर्चे पर इनका
इलाज कराया जाए।

इसे भी पढ़ें…

गुरु पूर्णिमा पर मंदिर में दर्शन करने जा रहे चार श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, 36 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here