कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने मनीष पॉल के चैट शो में किए चौकाने वाले खुलासे

383
Bharti Singh making revelations related to her personal life in Maniesh Paul's chat show
मनीष पॉल के चैट शो में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे करती हुई भारती सिंह

कॉमेडियन भारती सिंह पिछले कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं। दरअसल, यह सुर्खियाँ मनीष पॉल के चैट शो में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे के कारण है। भारती बताती है कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा है, लोग शोज के दौरान मेरे साथ छेड़छाड़ करते थे। कई बार लोग मेरी कमर को छूने की कोशिश करते थे। मै समझते हुए भी कुछ कह नहीं पाती थी।

भारती बताती है कि “मेरे अंदर भाई की इज्जत वाली फीलिंग है, मुझे… मुझे अजीब महसूस होता है। इसीलिए न तो मैंने कपिल को और न ही मनीष को अपने और हर्ष के रिलेशनशिप के बारे में बताया।

Bharti Singh hid her and Harsh's relationship from Kapil Sharma for 11 years
भारती सिंह ने 11 साल तक कपिल शर्मा से छिपाए अपने और हर्ष की रिलेशनशिप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here